राजनीति

नेवरा के ग्रामीणों के संग मुख्यमंत्री ने मनायी हरेली, गोठान और आजीविका अंगना का किया उद्घाटन

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की परंपराओं को ध्यान में रखा गया है और इसी कारण इस बार हरेली पर्व में छुट्टी घोषित की गई ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में हरेली पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाया जा सके आज उक्त बातें प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तखतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवरा के गौठान लोकार्पण के अवसर पर कही उन्होने भौंरा और गेड़ी भी चलायी

श्री बघेल ने कहां कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया की सरकार है इसलिए छत्तीसगढ़ में जिन परंपराओं को मनाया जाता है उन्हें पूरा ख्याल रखा जाएगा इसलिए हरेली में छुट्टी की घोषणा की गई और आने वाले समय में तीजा विश्व आदिवासी दिवस और कर्मा जयंती पर भी छुट्टी की घोषणा की गई है छत्तीसगढ़ में पुरानी परंपराएं गेड़ी बाटी खो खो कबड्डी सहित अन्य परंपराएं समाप्त होती जा रही थी इस बात को ध्यान में रखकर हरेली के दिन छुट्टी की घोषणा की गई और अब प्रदेश की जनता के साथ सरकार भी इस हरेली पर्व को आप लोगों के बीच में मनाएगी आज गनियारी में महिलाओं के लिए रोजगार की शुरुआत की गई और वहां पर महिलाएं पर कपड़े ईट फ्लाइट एक्स की ईट बनाएगी जिससे क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार तो मिलेगा ही और उनके संसाधन भी बढ़ेंगे गांव गांव में सीसी रोड बनता था अब यह रोड इसी फ्लाई एक यूनिट का बनेगा जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा छत्तीसगढ़ की महिलाएं तीजा के दिन छत्तीसगढ़ में ही बनी चूड़ियों को पहनेगी पहले चूड़ियां हैदराबाद से आती थी पर अब छत्तीसगढ़ की महिलाओं के द्वारा ही निर्मित चूड़ियों को बहने पहनकर अपने मैके में जाएंगे और यह बताएंगे कि यह चूड़ी छत्तीसगढ़ में बनी हुई है हमारा उद्देश्य रहा है कि किसानों को सम्मान मिले इसलिए हमने ₹2500बोनस में धान खरीदा और किसानों का ऋण माफ किया और ₹4000 में मानक तेंदुआ खरीदी की मशरूम का उत्पादन भी अब छत्तीसगढ़ में हो रहा है बिलासपुर के होटलों में मिलने वाला मशरूम पहले हिमाचल प्रदेश से आता था अब छत्तीसगढ़ का ही मशरूम होटलों में मिलेगा इससे महिलाओं को रोजगार मिला है हम देश में 150v गांधी जयंती मना रहे हैं और हमारा उद्देश्य है कि गांव गांव की महिलाएं सब मजबूत हो छत्तीसगढ़ में चार चिन्हारी घुरवा गुरुवा नरवा और बारी यह छत्तीसगढ़ की चिनाहरी है और इसे ही हमें बचाना है और इसके लिए नरवा नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा गायों की सुरक्षा की जाएगी और गौठान बनाकर गायों को सुरक्षा दी जाएगी जो गाय कभी सड़कों पर घूमती थी उन्हें गठान में लाया जाएगा और इन्हीं से मिलने वाले दूध गोबर से व्यापार होगा गोबर से खाद बनाई जाएगी आज मुझे बताया गया कि ₹8 प्रति किलो खाद बिक रही है और जो दूध उत्पादन होगा वह भी बाजार में जब जाएगा तब महिलाओं में सशक्तिकरण होगा श्री बघेल ने कहा कि जहां पूरे देश में आर्थिक मंदी चल रही है वहीं छत्तीसगढ़ में किसानों को ऋण माफी होने से ऑटो सेक्टर में जहां देश में 19% गिरावट आई है वहीं छत्तीसगढ़ में 25 परसेंट अधिक ऑटोमोबाइल बिके हैं 20 हजार करोड़ का धान खरीदा गया 11000 करो रुपए की ऋण माफी हुई है और ₹4000 मानक तेंदुआ पत्ता खरीदने से किसान मजबूत हुआ है और जब पैसा किसानों के पास आया तब बाजार भी मजबूत हुआ और इससे व्यापारी खुश हुए हम कुपोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और हमने जो बीज बांटे थे उसमें आज किसानों ने भिंडी भर भट्टी निकाल कर मुझे दिए हैं पूरे प्रदेश में सरकार गौठान निर्माण कर रही है और यह गौठान आप लोगों के सहयोग से ही बना है।

इसके पूर्व विधायक रश्मि आशिष सिंह ने हरेली की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है सरकार ने किसानों के लिए ऋण माफी की उसके बाद भी किसानों के लिए फिर से ऋण उपलब्ध कराया और नरवा गरवा घुरवा और बारी के लिए इन्होंने जो कार्य किए हैं वह सरकार की यह पहल बताती है कि वह छत्तीसगढ़ की परंपराओं को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है हरेली के दिन स्कूल की छुट्टी देकर आज सभी बच्चे अपने पारंपरिक त्यौहार हरेली को खुशी से मना रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भी अपने कृषि औजारों की पूजा कर रहा है अरपा मैया नदी के किनारे के गोठा निर्माण कार्य का लोकार्पण कर सरकार ने तखतपुर क्षेत्र को जो सौगात आज गनियारी और नेवरा में दी है इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया

गेड़ी और भौंरा चलाया

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आज ग्राम नेवरा में गौठान लोकार्पण के पूर्व में वे मंच में आने से पहले उन्होंने जनता के बीच में गेड़ी चला कर जनता के बीच पहुंचे और इसके बाद उन्होंने वहीं पर बच्चों के साथ भौंरा भी चलाया जिसे देखकर जनता खुश हो रही थी और मंच से कहा गया कि यह छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री की पहचान है कि वह आपके बीच का ही है

पुरानी सरकार को घेरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने भाषण में पिछली सरकार को घेरा और उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने तो गाय के नाम पर व्यापार किया और उसके चारे को भी खा लिया इतना ही नहीं गौ मांस की तस्करी की हड्डियों को भी बेचा और गाय की आड़ में उन्होंने अपना धंधा चलाया पर छत्तीसगढ़ के वर्तमान सरकार इन सब बातों से दूर होकर गाय माता की सेवा करेगी और इसके लिए जो भी नीति अपनानी होगी उसके लिए सरकार कटिबद्ध है

error: Content is protected !!