छत्तीसगढ़रतनपुर

रतनपुर शनिचरी बाजार में दिनदहाड़े लूट, लोगों की मदद से एक लुटेरा लगा हाथ

दिनदहाड़े ,भरी बाजार में भी लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे हैं

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

पुलिस द्वारा जुआ सट्टा आरक्षण देने की वजह से अन्य अपराधियों को भी सह मिल रही है। यह बात रतनपुर में साबित भी हो गई । शनिवार को हर सप्ताह की तरह मवेशी बाजार लगा हुआ था। मवेशी बाजार का ठेका नीरज जैसवाल के पास है, जिसका कर्मचारी राजेश आनंद मवेशी बाजार में मवेशी बेचने आए व्यापारियों से शुल्क वसूल कर रहा था । शनिचरी बाजार में कुछ युवक स्ट्राइकर की मदद से जुआ खिला रहे थे।जिनकी निगाह वसूली करने वाले कर्मचारियो की बैग पर थी। युवको की जैसे ही मौका मिला राजेश आनंद के हाथ से बैग छीनकर युवक भागने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ाकर उनमे से युवक को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।जबकि बाकी भागने में कामयाब रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हर शनिवार को मवेशी बाजार में मवेशी बेचने आए व्यापारियों से ठेकेदार के कर्मचारी शुल्क वसूलते हैं। शनिवार को भी अपने पास रखे बैग में कर्मचारी शुल्क जमा कर रहे थे । दोपहर एक बजे तक जब यह कम अच्छी खासी हो गई तो मौका देख कर बाजार में मौजूद युवक बैग छीन कर भाग खड़े हुए। हालांकि उस वक्त बैग में कितनी रकम थी इसकी सही सही जानकारी तो पर्चिओ की गिनती से ही हो पाएगी लेकिन अंदाज़ लगाया जा रहा है की लुटेरे करीब 25000 रुपए लूटकर ले गए हैं। रकम लूटने के बाद भाग खड़े हुए बदमाशों ने रकम निकाल कर बैग को थोड़ी दूर पर फेंक दिया । वहीं उनके एक साथी को पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में पकड़ा गया आरोपी दावा कर रहा है कि वह लूटपाट में शामिल नहीं था लेकिन उनके कुछ दोस्तों ने इस घटना को अंजाम दिया और लोग बेवजह उसे आरोपी मान रहे हैं। पुलिस फिलहाल लुटेरों की तलाश कर रही है तो वही पुलिस अपराधियों के बढ़ते हौसलों से भी हैरान हैं, जो दिनदहाड़े ,भरी बाजार में भी लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे हैं।

error: Content is protected !!