छत्तीसगढ़राजनीति

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक में बगावत

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक ली गई जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन में मिले निर्देशों को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का दिया गया संदेश

बिलासपुर प्रवीण भट्टाचार्य

बिलासपुर तीन राज्यों में हार के बाद आत्ममंथन के लिए भाजपा की राष्ट्रीय अधिवेशन में मिली जानकारी को जिला स्तर के पदाधिकारियों को देने के लिए भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक ली गई जिसमें प्रदेश महामंत्री संतोष पांडे पहुंचे लेकिन उन्हें यहां भी कार्यकर्ताओं के असंतोष का सामना करना पड़ा बैठक में बगावत के सुर छेड़े गए भाजपा की पहचान अनुशासन की वजह से हुआ करती है लेकिन विधानसभा चुनाव की हार से अनुशासन की दीवार दरकने लगी है। शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें केंद्रीय समिति से मिली जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसे अब वे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएंगे ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में पिछली हार को भूला कर कार्यकर्ता केंद्र में दोबारा वापसी के लिए माहौल बना सके ।

हार के बाद समीक्षा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा हार का ठीकरा कार्यकर्ताओं पर फोड़े जाने से कार्यकर्ताओं में रोष तो है ही वहीं चौतरफा आलोचना का शिकार भी पार्टी को होना पड़ रहा है हालांकि डैमेज कंट्रोल के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने इसे विरोधियों का षड्यंत्र बताया है लेकिन डैमेज और भी कई स्तर पर जारी है यहां तखतपुर के पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय ने लोकसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश कर जैसे राष्ट्रीय कार्यसमिति को चुनौती दे दी है भारतीय जनता पार्टी में इस तरह की परंपरा पहले नहीं देखी जाती थी अपना टिकट कटने से नाराज चल रहे राजू सिंह क्षत्री यह तर्क दे रहे हैं कि जब उनका टिकट कट सकता है तो फिर मौजूदा सांसद लखन लाल साहू का टिकट काटने में किसी को क्यों गुरेज होगा

बिलासपुर से लोकसभा टिकट की दावेदारी करने वालों में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का नाम भी अक्सर लिया जाता है मौजूदा सांसद भी गाहे बगाहे अपनी दावेदारी पेश करते रहे हैं राजू सिंह क्षत्री की दावेदारी को बगावती सुर माना जा सकता है वहीं ऐसी स्थिति प्रत्याशी चयन की राह मुश्किल करेगी वैसे भी विधानसभा चुनाव में करारी हार से पार्टी बैक फुट पर है हालांकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर के भरोसे बैतरणी पार पाने की उम्मीद प्रत्याशी कर रहे हैं लेकिन प्रत्याशी कौन होगा इसके लिए इंतजार करना होगा क्योंकि दिल्ली अभी दूर है।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक ली गई जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन में मिले निर्देशों को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का संदेश दिया गया इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल राजू सिंह क्षत्री हर्षिता पांडे रजनीश सिंह भी शामिल रहे यहां राजू सिंह क्षत्री ने लोकसभा के लिए टिकट मांग कर सनसनी पैदा कर दी

error: Content is protected !!