रतनपुर

साढू पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, छेरछेरा पर्व के दौरान हुई थी घटना…

जुगनू तंबोली

रतनपुर – ग्राम नेवसा के सियाराम सूर्यवंशी लगभग डेड़ वर्ष पूर्व पैसे की आवश्यकता होने पर अपने नेवसा निवासी साढू रामप्रसाद से 30,000 रूपये उधार लिया था , जो पैसा वापसी के दौरान रामप्रसाद द्वारा ब्याज की रकम जोड़ लेने से आरोपी सियाराम सूर्यवंशी , रामप्रसाद से रंजिश रखने लगा था । दिनांक 17.01.2022 को छेरछेरा त्यौहार की शाम करीबन 06:00 बजे रामप्रसाद सूर्यवंशी , आरोपी सियाराम के घर के बगल से शराब पीकर निकल रहा था उसी समय आरोपी सियाराम सूर्यवंशी विवाद करते हुए चाकू से रामप्रसाद के सीने पर वार कर मौके से फरार हो गया । रामप्रसाद के परिजनों द्वारा रामप्रसाद को उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर ले जाया गया , जहाँ दिनांक 17.01.2022 रामप्रसाद की मृत्यु हो गई ।

उक्त मामले में सिम्स चौंकी से जानकारी प्राप्त होने पर थाना- रतनपुर में दिनांक 18.01.2022 को धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । रतनपुर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध करने के बाद तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी सियाराम सूर्यवंशी पिता स्व . रूपनाथ सूर्यवंशी उम्र 55 साल निवासी उसराभांठा नेवसा को भाग कर अन्य प्रदेश जाने की तैयारी करते ग्राम रमतला थाना कोनी से पकड़ कर अपराध में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी को दिनांक 19.01.2022 को गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!