रतनपुर

स्कूल में दानोत्सव कार्यक्रम में सभी बच्चों को किया गया स्वेटर और जूते मोजे का वितरण…

जुगनू तंबोली

रतनपुर – शासकीय प्राथमिक शाला जमुनाही /तिलकडीह में दानोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा अधिकारी बिलासपुर एस .के .प्रसाद, अध्यक्षता संकुल प्राचार्य सीमा पांडेय, विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना अधिकारी रामदत्त गौरहा ,पढ़ई तुंहर दुआर जिला नोडल अधिकारी रामेश्वर जायसवाल, संकुल समन्वयक खैरा सुखदेव पांडेय ,संकुल समन्वयक खैरा जय प्रकाश वैष्णव के कर कमलों से संपन्न हुआ ।

इस आयोजन में सामुदायिक सहभागिता में नंदनी चौबे,, गायत्री यादव, पार्वती श्याम, मधुलता श्रीवास के द्वारा श्वेटर ,मोजा, जूता दान दिया गया। उषा कोरी शासकीय प्राथमिक शाला परसदा के द्वारा कठपुतली नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा । प्रतिभाशाली नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया गया, जिसमें  प्रमुख रुप से उषा कोरी , सुशील पटेल, मनोज यादव, संजय रजक को हेल्प वीडियो के लिए मोमेंटो  साल ,श्रीफल एवम् पेन देकर सम्मानित किया गया । सभी अधिकारियों तथा समुदाय के द्वारा विद्यालय किचन गार्डन, TLM, का अवलोकन किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के नवाचारों रूम में डिजिटल रूम एवम किचन गार्डन का अवलोकन कर तारीफ किया गया। प्रधान पाठक बलदाऊ सिंह श्याम ने सभी अधिकारियों तथा समुदाय के लोगों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन कमल सोनी शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र  मोहदा एवम आभार प्रदर्शन संस्था के प्रधान पाठक बलदाऊ सिंह श्याम के  द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!