बिलासपुर

फोन से ओटीपी पूछकर अब भी जारी है ऑनलाइन धोखाधड़ी… फिर एक युवक बना शिकार, क्रेडिट कार्ड से 47 हजार पार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम अब भी लोगों को शिकार बनाया जा रहा है, रोजाना ऐसे धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते है, फिर भी लोग झांसे में आकर ओटीपी सहित अन्य गोपनीय जानकारी ठगों को दे रहे है और लूट रहे है। ऐसा ही एक और मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें तिफरा निवासी मनीष कुमार पटेल के पास फोन कर क्रेडिट कार्ड से इन्सुरेंस करने की बात कही गई, जिस पर जब फोन करने वाले ने अपने आप को एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बात कर रहा हु और इन्सुरेंस की प्रक्रिया रोकने भी ओटीपी बताने की बात कही तो पीड़ित उसके झांसे में आ गया और

जैसे ही ओटीपी ठगों के हाथ लगी उन्होंने क्रेडिट कार्ड से दो किस्तों में 47455 रुपए निकाल लिए।मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मोबाईल नंबर 7381215717 के धारक के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!