रतनपुर

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली….तम्बाकू मुक्त बनाने की गई अपील

जुगनू तंबोली

रतनपुर –  राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम छ ग के तहत संकुल केंद्र रतनपुर विकास खंड कोटा के द्वारा संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों व शिक्षक के साथ नगर में तंबाकू नियंत्रण हेतु जनजागरण रैली निकाली गई। पूरे  छ ग को तम्बाकू मुक्त करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कड़ी है । शिक्षकों व विद्यार्थियों के द्वारा तम्बाकू हेतु नारो का वाचन किया जाता रहा जिसे देख सुनकर नगर में लोगो की सही प्रतिक्रिया आती रही। रैली संकुल केंद्र कन्या रतनपुर से प्रारंभ होकर बड़ी नूतन चौक बनिया पारा ,हाईस्कूल चौक,मुख्य मार्ग से होते हुए महामाया चौक के बाद वापस संकुल केंद्र में समाप्त हुई। इस रैली को संकुल बनाने में संकुल प्राचार्य भारती त्रिवेदी,समन्वयक दीपक कहरा मालिक राम ,अनिल शर्मा, दिनेश पांडेय,, शीलारानी अग्रवाल,मनोज यादव,राजकुमार गुप्ता,रवि धीवर, गेंद राम, प्रशांत शर्मा, अनिता पटेल, ओंकार देवांगन,रोनित विश्वकर्मा,  राजेश तिवारी,नरेन्द्र मांडवा,रितेश यादव , मर्यादा सोनी, गायत्री रजक,ईश्वर मरकाम, प्रशांत मोरसे, देवकुमारी ,मंजू ,ज्योति तंबोली उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!