कोटा

परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न ,शिक्षकों की समस्याओं का होगा निराकरण

प्रेम सोमवंशी

कोटा – विकासखंड कोटा में शिक्षा विभाग द्वारा परामर्शदात्री समिति की बैठक  विकासखंड कोटा शिक्षा कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें विकासखंड कोटा के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिक्षकों की समस्याओं से विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराते हुए जल्द निराकरण की मांग की| जिनमें प्रमुख रुप से शिक्षकों के बकाया वेतन एवं एरियस भुगतान, सर्विस बुक संधारण, नॉमिनेशन , जांच nps कटौती सेवानिवृत्ति , दिवंगत शिक्षकों के पेंशन प्रकरण, उच्च वर्ग शिक्षकों के समयमान वेतनमान ,सातवा वेतनमान किस्त , फार्म 16 का वितरण संकुल के माध्यम से कराने, वैक्सीनेशन ड्यूटी का मानदेय व भत्ते दिए जाने ,शिक्षकों को वैक्सीन नेशन ड्यूटी से मुक्त रखने ,सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों एवम शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित करने आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय तान्डे ने विकासखंड स्तर की समस्त समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं जिला व राज्य स्तर की समस्या हेतु उच्च कार्यालय से पत्राचार कर निराकरण कराने का हर संभव प्रयास करने की बात कही | जिस पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने उनकी सकारात्मक पहल हेतु आभार प्रदर्शित किया व भविष्य में इस प्रकार से बैठक आयोजित करते रहने की बात कही| इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी असगर खान व श्रीमती संध्या जायसवाल एवं सभी तहसील व ब्लॉक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ कोटा  आनंद कुमार तिवारी, छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस गुलाब सिंह साहू, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अब्दुल गफ्फार, सहायक शिक्षक फेडरेशन राज कुमार कोरी, प्रदेश शिक्षक संघ अध्यक्ष मानु राम रजक व  जय वैष्णव ,छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ  भरत यादव ,अजास्क प्रकाश बंजारे प्रमुख रुप से उपस्थित रहे|

error: Content is protected !!