बिलासपुर

निजात अभियान:- एक माह में नशे के खिलाफ़ चल रही मुहिम को मिली शानदार सफलता…आगामी महीनों में पूरी तस्वीर ही सुरधने की जगी आश

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जहाँ महज एक महीने में ही आबकारी और एनडीपीएस के मामले में 635 आरोपी, ड्रींक और ड्राइव मामले में 207 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।

उक्त मामले में बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरवरी भर में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में आबकारी एक्ट अंतर्गत कुल 635 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से 124 आरोपी (72 आबकारी व 52 एनडीपीएस प्रकरणों में) जेल भेजे गए। जिनसे 1053 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है। आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत 72 प्रकरण में 72 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।

वही सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले 338 लोगों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट की कार्यवाही तथा 207 लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में वाहनों को जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। जबकि एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत कुल 40 प्रकरण में 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही अवैध मादक पदार्थ गांजा 132.5किलो, इंजेक्शन 2096 नग, 294 सिरफ, 104 नग टेबलेट, 1945 नग एम्पुल, 15 ग्राम चरस व 240 ट्यूब शल्युशन जप्त किया गया है। जबकि कोटपा एक्ट के अंतर्गत 11 कार्यवाही में 328 नग फ्लेवर्ड तंबाकू, हुक्का पाट, पाइप कोल, जप्त किया गया है।

इसके अलावा बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के लिए 86 कॉलेज और स्कूल सहित 204 सार्वजानिक स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

error: Content is protected !!