मस्तूरी

सरपंच के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा, विभिन्न अनियमित्ताओं का खुलासा करते हुए हटाने की गई मांग

उदय सिंह

मस्तूरी – विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जैतपुर के उप सरपंच सहित पंचों ने पंचायत के सरपंच के खिलाफ गंभीर अनितमित्ताओ की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी से करते हुए अविश्वास प्रस्ताव रखते हुए हटाने की मांग की है। ग्रामीणों सहित उपसरपंच और पंचों ने सरपंच पर आरोप लगाए है कि निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार किया गया है, वही 14 वे वित्त की राशि का दुरुपयोग करते हुए खुद उसका लाभ लिया गया है, वही सामुदायिक भवन को तोड़कर अपने परिजनों को मकान दिया गया है,

इसके अलावा कोरोना काल के दौरान ही व्यवस्था के नाम पर लाखों की राशि हजम की गई है। जनप्रतिनिधियों ने 15 बिंदुओं पर जांच की मांग करते हुए उक्त सरपंच पर कार्रवाई की मांग की गई है, जिसे लेकर अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी को ज्ञापन सौंपा गया है। शासन प्रशासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुचाने के बदले सरपंच द्वारा ही अपनी जेब भरने का आरोप लगाया गया है।

error: Content is protected !!
Breaking