रतनपुर

कलेक्टर की भी नहीं सुनते पीडब्ल्यूडी के लापरवाह अधिकारी…कल से नवरात्र आरम्भ…अभी तक सड़क मरम्मत कार्य नहीं हुआ आरंभ

रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- हाल ही में कलेक्टर बिलासपुर नें माता का महापर्व नवरात्र के मद्देनजर रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट के साथ में अधिकारियों की बैठक लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि भैरोबाबा मंदिर से लेकर महामाया मंदिर तक की सड़क को मरम्मत कार्य नवरात्र प्रारंभ होने के पूर्व कर दिया जाय किंतु पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों नें जिला कलेक्टर सारांश मित्तर के आदेश की अवहेलना करते हुए आज दिनांक तक सड़क मरम्मत कार्य ही प्रारंभ नहीं किया गया। जबकि कल से नवरात्र आरंभ होने वाला है।

अधिकारियों की लापरवाही से नगरवासियों में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है।

अपने पाठकों को बता दें कि मां महामाया की धार्मिक नगरी रतनपुर इन दिनों भैरोबाबा से लेकर महामाया मंदिर चौक तक की सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं धूल के उड़ते गुबार में कुछ भी दिखाई नहीं देता ऐसे में नवरात्र पर्व पर लाखों श्रद्धालु भक्तगण माता के दर्शन के लिए आते हैं वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त रात में पदयात्रा करते हैं वह भी नंगे पैर ऐसे में इस बदहाल सड़क और प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा माता के दर्शन को आने वाले भक्तों को भुगतना होगा।

error: Content is protected !!