रतनपुर

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर दिलाई गई शपथ….स्वच्छ परिसर हरित परिसर चलाया जा रहा अभियान

जुगनू तंबोली

रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजन में आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर स्वच्छ परिसर हरित परिसर के लिए स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत प्राचार्य डॉ आर एस खेर ने सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, तत्पश्चात उनके नेतृत्व में प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए पार्किंग स्थल से मुख्य मार्ग तक सफाई करते हुए पालीथीन,रैपर, कागज़ और अन्य कचरे को साफ किया। कार्यक्रम अधिकारी प्राध्यापक देवलाल उइके और शिल्पा यादव ने भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

प्राध्यापक डॉ राजकुमार सचदेव ने सभी को इको फ्रेंडली ब्रिक्स हेतु खाली पानी बाटल में रैपर, अनुपयोगी पालीथीन भरने की विधि बताई और इसके उपयोग की जानकारी दी। स्वच्छता हेतु शपथ और श्रमदान में शामिल सभी सहयोगियों एवं स्वयंसेवकों सुखसागर,आतिश सिंह,धनसाय, विकास कश्यप,फागूराम,बजरंग की प्राचार्य ने इस श्रेष्ठ कार्य के लिए सराहना की।

error: Content is protected !!