रतनपुर

राऊत नाच महोत्सव विराट मड़ई मेले का यादव समाज कल्याण समिति ने किया आयोजन…. रतनपुर में बसिया की टीम ने मारी बाजी,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण समिति के तत्वावधान राऊत नाच महोत्सव विराट मड़ई मेला का आयोजन 12 दिसंबर दिन सोमवार को हुआ जिसमें बसिया की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में नर्तक दलों को नकद राशि, रनिंग शील्ड एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

विराट मड़ई मेला प्रतियोगिता में नर्तक दल अपना शौर्य एवम कला का प्रदर्शन करते हुए सम्मिलित हुई प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नर्तक दलों को बसिया की टीम को प्रथम पुरुस्कार 21000 रुपये नकद, रनिंग शील्ड एवम चांदी का मेडल स्व. श्याम लाल यादव की स्मृति में कन्हैया यादव के द्वारा, परसदा को द्वितीय पुरुस्कार 11000 रुपये नकद, रनिंग शील्ड एवम चांदी का मेडल स्व. गंगा दिन यादव की स्मृति में राजा बाबू यादव के द्वारा,

भरनी को तृतीय पुरुस्कार 5100 रुपये नकद, रनिंग शील्ड एवम चांदी का मेडल स्व. चैतराम यादव की स्मृति में संतोष यादव के द्वारा, परसदा को चतुर्थ पुरुस्कार 4100 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह स्व. भंगू यादव की स्मृति में नीरज यादव के द्वारा पंचम पुरुस्कार उज्जभट्टी को 3100 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह एवम स्व. सेवाराम बैसवाड़े की स्मृति में रोहिणी बैसवाड़े के द्वारा षष्टम पुरुस्कार गिरजाबंध नवागांव 2100 रुपये नकद, रनिंग शील्ड स्व. गंगा राम यादव की स्मृति में मनोज यादव के द्वारा तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक नर्तक दलों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये नकद एवम स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। मड़ई मेला में नर्तक दलों के मनीष पाण्डेय, नरेंद्र जायसवाल, सुरेश यादव,भुनेश्वर पटेल शत्रुघ्न यादव, एवम शैलेन्द्र राठौर निर्णायक रहे।

नर्तक दलों के निःशुल्क भोजन व्यवस्था

विराट मड़ई मेला रावत नाच प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी नर्तक दलो के यादव समाज कल्याण समिति के द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी, महोत्सव के दौरान 11 दिसम्बर को यादव समाज भवन के समीप सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर अलग अलग स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

जिसमे प्राथमिक स्तर पर -कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता। माध्यमिक स्तर पर – गुलदस्ता (फूलों एवम पत्तियों से) बनाओ प्रतियोगिता हाई एवम हायर सेकंडरी स्तर पर- सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कॉलेज स्तर पर- सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिता में प्रत्येक में प्रथम पुरस्कार 301 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र,द्वितीय पुरस्कार 201 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र,तृतीय पुरस्कार 101 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र एवम प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

यादव समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान

यादव समाज के प्रतिभावान छात्र छात्रओं को सम्मानित किया जाएगा जिसमे विगत वर्ष 2021-22 में कक्षा10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षा में नगर में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को क्रमशःप्रथम पुरस्कार 301 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र,द्वितीय पुरस्कार 201 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र,तृतीय पुरस्कार 101 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि के हाथों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि रजनीश सिंह विधायक बेलतरा, अध्यक्षता रमेश यदु प्रांताध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि घनश्याम रात्रे , संदीप यादव, कृष्ण कुमार यादव,

धनमती यादव, सरिता यादव, सुनीता यादव, गीता यादव, विष्णु यदव , रामचंद्र यादव, नगर पालिका के पार्षद एवम एल्डरमैन, सांसद प्रतिनिधि एवम विद्यालय प्रतिनिधि एवम अन्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने के लिए यादव समाज कल्याण समिति रतनपुर के समस्त पदाधिकारी सहित ग्राम कर्रा, निरधी, पोड़ी, नवागांव,शिवपुर, एवम लालपुर के साथ साथ ग्रामीण अंचलों के सभी यदुवंशीयो का योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Breaking