बिलासपुर

नीलकंठ होटल पर अधिकारी मेहरबान ?,,खुलेआम तिगुने दाम में बेचे जा रहे समोसे और अन्य सामान,,,कार्यवाही करने वाला कोई नहीं…वही ठेले गुमटी वालो पर रोजाना कार्रवाई

रमेश राजपूत

बिलासपुर – नीलकंठ होटल में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहाँ ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी आँख मुंदे बैठे है। जिसका फायदा उठाकर नीलकंठ का संचालक तिगुने दाम में सामानो की बिक्री कर रहा है। कोरोना के आतंक को देखते हुए प्रदेश के साथ ही जिले में लॉक डाउन लगाया गया है। जिसमे अति आवश्यक सामानो के अलावा अन्य सामानों की बिक्री पर रोक गई है। वही सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक फल सब्ज़ी की बिक्री ठेले के माध्यम से करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही राशन समान की होम डिलीवरी की जा सकती है। लेकिन प्रताप चौक स्थित नीलकंठ होटल का संचालक अपनी ऊंची पहुंच के दम पर बेखौफ समोसे और अन्य सामान तिगुने दाम में बेच रहा है। यहा समोसा 15 रु तो चाय और अन्य सामानों की तिगुनी कीमत वसूली जा रही है। नीलकंठ का संचालक पहले भी आपदा को अवसर में बदलने कोई कसर नहीं छोड़ा था,वही इस बार भी लॉकडाउन के दौरान सारे नियमों को ताक में रखकर ऑनलाइन डिलीवरी की जगह खुलेआम सामानों की बिक्री के साथ कोरोना परोस रहा है। पर शायद अधिकारियों के हाथ यहाँ कार्रवाई करने से कांपते हैं तभी तो नीलकंठ का संचालक बिना किसी डर के खुले आम खाद्य सामानों की बिक्री कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ गरीब ठेले गुमटी वालों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है। जिससे यह तो साफ हो गया की इस दुनिया मे पैसे वालों का ही बोल बाला है।

error: Content is protected !!