गौरेला पेंड्रा मरवाही

प्रदेश के अब इस जिले में भी लॉक डाउन की बढ़ाई गई मियाद…सुबह 6 से 10 बजे तक 4 घंटे की मिली कुछ रियायतें

रमेश राजपूत

गौरेला – जिले में कोरोना की रफ़्तार लॉकडाउन के बाद भी कुछ कम होती नहीं दिख रही। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन था, जिसे अब 26 अप्रैल तक कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। पेट्रोल पंप और मेडिकल दुकानों को खुलने की अनुमति रहेगी। जिले की सब्जी, फल, किराना, राशन, चिकन एवं मटन शॉप तथा आटा चक्की को प्रातः 6:00 से प्रातः 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। वर्तमान आदेश के अनुसार बैंक खोलने हेतु अनुमति रहेगी, लेकिन बैंक के भीतर आम जनता का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों को भी खोलने की अनुमति रहेगी लेकिन सामग्री का वितरण टोकन के माध्यम से किया जाएगा। इसके पहले रायपुर, जशपुर, कोरिया आदि जिलों में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला हो चुका है।

error: Content is protected !!