रतनपुर

कल से भक्तों के लिए बंद रहेंगे मां महामाया मंदिर के पट, इस तरह कर सकेंगे दर्शन

रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर – कोरोना का असर शारदीय नवरात्र की तरह चैत्र नवरात्र पर भी मां महामाया मंदिर रतनपुर में देखने को मिल रहा है । शारदीय नवरात्र 13 अप्रेल से शुरू होगा। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर 13 से आगामी आदेश तक भक्तों के लिए बंद रहेगा। इससे सीधे तो मां महामाया के दर्शन नहीं हो सकेंगे। लेकिन, आनलाइन के माध्यम से घर बैठे वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे। चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया गया कि कोना के बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए पूर्व के भाती ही भक्तों का प्रवेश मंदिर में प्रतिबंधित रखा जाएगा। मां की सेवा पूरी विधि विधान से मंदिर के मुख्य पुजारी की उपस्थिति में होगी ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब नवरात्र पर मंदिर के पट बंद रहेंगे और सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम पर विराम लगा।

महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बताया कि भक्तो को मां के दर्शन के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से ऑनलाइन माध्यम से भक्तों को दर्शन लाभ मिलेगा। साथ ही फेसबुक , यूट्यूब के माध्यम से माँ की आरती और पूजन की ऑनलाइन दर्शन लाभ मिल सकेगा । मंदिर में ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। वही ज्योति कलश के दर्शन मोबाइल के जरिये वीडियो कॉल के माध्यम से किया जा सकता है इसके लिए मंदिर की ओर से मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे।

error: Content is protected !!