रायपुर

कोरोना अपडेट : – प्रदेश में कोरोना के हालात बेकाबू, 24 घंटे में 10000 से अधिक नए संक्रमित, वही मौत के आंकड़े भी हुए भयावह…72 संक्रमितों ने तोड़ा दम

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना आक्रामक रूप ले रहा है जहां हर 24 घंटों में 10,000 से अधिक नए संक्रमित मरीजों की पहचान ने राज्य सरकार की चेन छीन ली है इसी कड़ी में गुरुवार को भी प्रदेश में 10652 नए संक्रमितओं की पहचान की स्वास्थ्य विभाग ने कि है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 4 लाख से अधिक हो गई है। वहीं कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 68 हजार 125 हो गई है। नए संक्रमितों की बात करे तो राजधानी रायपुर में सबसे अधिक 2330 मरीज मिले है। जबकि दूसरे नंबर पर दुर्ग में 2132 मरीजो की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के हिसाब से राजनांदगांव में 1047, बालोद में 313, बेमेतरा में 364, कवर्धा में 286, धमतरी में 363, बलौदाबाजार में 601, महासमुंद में 517, गरियाबंद में 111, बिलासपुर में 638, रायगढ़ में 240, कोरबा में 343, जांजगीर में 287, मुंगेली में 141, सरगुजा में 153, कोरिया में 113, सूरजपुर में 117, जशपुर में 151 और कांकेर में 118 नए मरीजो की पुष्टि हुई है। इस बीच राहत की बात यह है कि बीते 24 घण्टो में 735 मरीजो को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

मौत के डरावने आंकड़े जारी…

छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं इसके ठीक विपरीत कोरोना अब प्रदेश में मौत का तांडव नृत्य कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में 72 संक्रमितों की मौत होने की जानकारी मिली है। यह आंकड़े वाकई डरावने वाले है। इनमे सबसे अधिक मौत राजधानी रायपुर में हुई है। जहाँ 34 लोगों ने एक साथ एक ही दिन दम तोड़ा है। वही दुर्ग में भी 19 लोगो ने अपनी जान गवाई है। जबकि कवर्धा में 3, महासमुंद में 3, रायगढ़, कोरबा और जांजगीर में 2-2 मौत हुई है।

संक्रमण के मामलों में चौथे नंबर पर न्यायधानी, मौत के मामले भी बढ़ते क्रम पर..

रायपुर दुर्ग राजनादगांव के बाद अब बिलासपुर सबसे संक्रमित वाले जिले के श्रेणी में जाता दिख रहा है बीते 24 घंटों की माने तो जिले में 594 संक्रमित की पहचान की गई है जो प्रदेश के अन्य जिलों के अपेक्षा चौथे नंबर पर है। जिसके साथ अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 26 हजार 737 पर पहुँच गई है। गुरुवार को यहाँ भी हर जगहों से संक्रमितों की पहचान की गई है। वही संक्रमितों के लिस्ट में एनटीपीसी कर्मचारी, एसईसीएल कर्मचारी,रेल्वे कर्मी,पुलिस हाईकोर्ट कर्मचारी, सीआरपीएफ जवान सहित अन्य आम और खास शामिल है। हालांकि की हल्की राहत है कि गुरुवार को दिनभर में 220 लोग एक साथ डिस्चार्ज हुए तो ठीक होने वालाें मरीजो की संख्या 23033 पर पहुँच चुकि है। इधर संक्रमितों के मौत के मामलों में बीते 24 घण्टो में 9 जाने गई है। जिसमे 6 बिलासपुर जिले के रहने वाले है। और बाकि तीन मरीज अन्य जिले के निवासी है। 

error: Content is protected !!