बिलासपुर

वारदात के पहले ही पुलिस पहुँची आरोपी तक, सुपारी किलिंग के मामले में युवती हुई गिरफ्तार…. घेराबंदी कर लिया गया कब्जे में

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सुपारी किलिंग के मामले में सकरी पुलिस ने सक्रियता दिखाई है। जिससे घटना को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। सकरी पुलिस ने फिल्मी अंदाज से षड्यन्त्रकारी युवती को पकड़ सलाखों के पीछे भेज दिया है। दरसअल घुरू निवासी विकास कुमार सूर्यवंशी ने अपने ऊपर जानलेवा हमला होने की आशंका जताते हुए,अपने परिचित शाकिर शेख द्वारा मिली जानकारी के आधार पर ज्योति धाकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमे उन्होंने बताया था। कि युवती ने शाकिर शेख से अपने नंबर में संपर्क कर प्रार्थी विकास कुमार सूर्यवंशी को मारने का प्रस्ताव रखा था। इस काम के लिए शातिर युवती ने शाकिर शेख को 10 लाख रुपए देने का ऑफर भी किया था। जिसकी सूचना शाकिर शेख ने प्रार्थी विकास को दी। जिसके बाद उसने सकरी पुलिस में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सकरी पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर फिल्मी स्टाईल में सूचनाकर्ता शाकिर को मोहरा बना कर युवती को मंगला चौक बुलाया। जहाँ पुलिस पहले ही तैनात थी। जिन्होंने युवती को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। जिससे पुलिस ने जब थाने लाकर पूछताछ की तो रिंगरोड निवासी ज्योति धाकर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक , सउनि के.एस. राजपूत , प्रधान आर छोटेलाल जलतारे , आरक्षक सतीष यादव , आरक्षक विरेन्द्र साहू , विवेक चंदेल , मौसम साहू एवं महिला आरक्षक रामेश्वरी जोगी की विशेष भूमिका रही ।

error: Content is protected !!