बेलतरा

बेलतरा पीएससी केंद्र में एक ही दिन में 180 लोगो को लगा वैक्सीन….लगातार किया जा रहा लोगों को प्रोत्साहित

उमलेश जायसवाल

बेलतरा – पैंतालीस वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लियें आज से वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। जिले के लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह नजर आया लेकिन फिर भी लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करने के लिए प्रशासन ने कई दूर-दराज के गावो में मुनादी भी कारवाई। दूसरी ओर टीकाकरण केंद्र में आगंतुकों के लिए पानी और कुर्सियों की व्यवस्था भी की है। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, उनकी अस्पतालों की तरफ से पूरी सहायता की जा रही हैं। बीएमओ व बीपीएमओ बिल्हा एवं बीआर वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बिल्हा के निर्देशानुसार कोविड-19 का वैक्सीन 45 वर्ष और उससे ऊपर को आज एक अप्रैल से प्रारंभ हुआ

जिसमे बेलतरा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में एक ही दिन में 180 वैक्सीन लोगों को कोवेक्सिन टीका लगाया गया। छत्तीसगढ़ में बढ़ती कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीएससी केंद्रों में ब्लॉक अधिकारियों के द्वारा निर्देश जारी कर अधिक से अधिक वैक्सीन लगाकर लोगों को सुविधा प्रदान किया जा रहा l वैक्सीनेशन को लेकर ग्राम स्तर पर मुनादी भी कराई गई हैं, 45 साल और उससे अधिक की उम्र के लोगो को वेक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साहित दिखे, केंद्र में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुआ टीकाकरण किया जा रहा हैं। उक्त कार्यक्रम में रामरतन कौशिक महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर व ग्राम सचिव अजय डोंगरे का विशेष सहयोग रहा

जिसमे उन्होने खुद लोगो को विश्वास दिलाने के लिये वैक्सीन लगवाये हुए प्रपत्र को दिखाया और बताया की घबराने व डरने की बात नही है l ग्राम प्रमुख ईश्वरी कौशिक ने भी वैक्सीन 30 मार्च को लगवाया जिससे लोगो मे उम्मीद जगी और वैक्सीन के लिये आज काफी लोगो ने वैक्सीन लगवाया l पीएचसी बेलतरा प्रभारी डॉ घनश्याम तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुई कार्यक्रम में सहयोगी डॉ. राजेश, डॉ. जितेंद्र साहू, आशीष सिंह, अनूप पांडे, श्रीमती प्रभाती सना, संगीता, किरण, एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग के स्टॉप एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!