बिलासपुर

एमबीबीएस सीट में एडमिशन के नाम पर 15 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी… पीड़ित पिता ने दर्ज कराई एफआईआर, शॉर्ट कट का चक्कर पड़ा भारी

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के सरकण्डा थाना क्षेत्र के एक बीएसएनएल कंपनी के कर्मचारी को शातिर ठगों ने उनकी बेटी का एडमिशन एमबीबीएस की सरकारी सीट पर कराने का हवाला देकर 15 लाख 50 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है, मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी 2022 में अपनी बेटी का एडमिशन कराने चक्कर लगा रहा था, तभी उनके मोबाईल पर राजेश दास नाम से किसी व्यक्ति ने फोन किया और बताया की सेंट्रल पुल का कोटा होता है जिसमें में आपकी लडकी का एमबीबीएस सीट पर सरकारी कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा इसके लिए 35 लाख खर्च आएगा, जैसे ही उन्हें यह महसूस हुआ तो उन्होंने एडमिशन कराने की ठानी और बात करने लगे,

इस दौरान शार्ट कट के चक्कर मे वह धोखेबाजी के शिकार हो गए और फिर राजेश दास, कल्पतरू दास एवं संजय कुमार दास, मयूरी चटर्जी एवं आदर्श मिश्रा ने मिलकर विभिन्न प्रक्रियाओं के नाम पर पैसे वसूलने शुरू किए, जिन्होंने कुल 15 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए और फिर अब लिस्ट में नाम आएगा, अब लिस्ट में नाम आएगा करके घुमाने लगे, तब से लेकर अब तक जब प्रार्थी की बेटी का एडमिशन नही हुआ तो उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ जिन्होंने अब जाकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जिस पुलिस ने कल्पतरू दास, राजेश दास एवं उनके अन्य साथी के खिलाफ धारा 34-IPC, 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Breaking