मस्तूरी

दुकान संचालक हुआ ठगी और चोरी का शिकार, ऑनलाइन पैसे कराए ट्रांसफर और दुकान से भी ले गए नगद…

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र के सुखरीपाली रलिया निवासी संतोष साहू की गाँव मे ही मोबाइल दुकान है, जहाँ 2 मार्च की सुबह दो व्यक्ति ईको कार से पहुँचे और दुकान संचालक को बताया कि उन्हें तत्काल दिल्ली पैसे भेजने है, आप अपने अकाउंट से 10 हजार ट्रांसफर कर देते हो तो मैं आपको नगद 10 हजार भुगतान कर दूंगा, जिस पर दुकान संचालक संतोष ने अपनी सहमति जताई और बताया कि उसके अकाउंट में केवल 9 हजार रुपए है, जिस पर दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने 9 हजार ही ट्रांसफर करा लिया, फिर आर्टिफिशियल गहने परफ्यूम आदि समान निकाल कर दिखाने लगे, इसी दौरान उन्होंने परफ्यूम निकाल कर उसके ऊपर छिड़क दिया, जिससे वह बेहोश हो गया, जब उसे होश आया तो पाया कि उसके गल्ले में रखे नगदी 30 हजार रुपए गायब है, जिसके बाद वह समझ गया कि वह धोखाधड़ी और चोरी का शिकार हुआ है। मामले में पीड़ित संतोष साहू ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!