बिलासपुर

कोरोना UPDATE बिलासपुर :- 24 घंटे में 45 नए पॉजिटिव मरीज़ो की पहचान….दो की टूटी सांसे कुल आंकड़े पहुँचे 300 पर

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – शनिवार को जिले में कोरोना की गति बीते दिनों के अपेक्षाकृत कम रही। जहाँ बीते 24 घन्टो में 45 नए संक्रमितो को स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित किया है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 20 हजार 308 हो गई है। आपको बता दे शुक्रवार को 32 मरीज शहरीय इलाको से मिले है, तो वही बिल्हा 1,कोटा 8 और तखतपुर 1 से मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है जिले में एकबार फिर शनिवार को मेडिकल स्टाफ,रेल्वकर्मी निजी कर्मचारी, छात्र सहित अन्य कोरोना के गिरफ्त में आए है। जिनके संपर्क में आने वाले सभी की जांच की जा रही है। शनिवार को , वेयर हाउस रोड,, भारती नगर ,,,बंगाली पारा, सरकंडा ,,टिकरापारा ,,,गौरव पथ,,, जरहाभाटा,, तिफरा,, मोपका,साईं भूमि तोरवा,, अपोलो केंपस लिंगियाडीह,राजीव विहार,, टिकरापारा, आरबी हॉस्पिटल,, तालापारा,, श्रीराम केयर हॉस्पिटल,, तिलक नगर,, कोटा सहित अन्य जगहों से मरीजो की पहचान की गई है। इधर शुक्रवार को 101 मरीजो को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 19617 हो गई है। जबकि जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 391 हो गई है।

दो मरीजो की टूटी सांसे,,जिले में मौत के आकड़े पहुँचे 300

शनिवार को जिले में दो संक्रमितो की मौत हुई है। जिसके साथ अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 300 तक पहुँच चुकि है। शनिवार को जिन मरीजो की मौत हुई है। वह बिलासपुर जिले के रहने वाले है। इनमें पहला मरीज मंगला निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग है। जिसकी मौत आरबी हॉस्पिटल में हुई है। वही गणेश नगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी रेल्वे हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई है।

error: Content is protected !!