बिलासपुर

कोरोना UPDATE बिलासपुर :- जिले में 86 नए संक्रमित मरीजो की पहचान, जारी है कोरोना के मरीज़ो के मिलने का सिलसिला

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना मरीजो के मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी 86 नए संक्रमितो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 20085 हो गई है। मंगलवार को सर्वाधिक 46 मरीज शहरीय इलाको से मिले है। जबकि ग्रामीण इलाकों से 40 मरीजो को चिन्हित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को हाईकोर्ट कर्मचारी, रेल्वकर्मी, पुलिसकर्मी,निजी कर्मचारी,मेडिकल स्टाफ सहित डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आए है। इधर मंगलवार को जयरामनगर ,,बोदरी ,,,समता कॉलोनी,, तखतपुर ,,गतौरा ,रिश्ता ,,अमेरी,, रामा वेली,, सीएससी तखतपुर ,,पचपेड़ी ,,देवरीखुर्द,, चिंगराजपारा ,,मंगला,, गोड़पारा,, हाईकोर्ट,, आसमा सिटी,,, रतनपुर ,,,पुलिस लाइन ,,विद्यानगर ,मिशन हॉस्पिटल रोड,, राजकिशोर नगर ,,जगदंबे कॉलोनी सहित अन्य जगहों से मरीज मिले है। बीते 24 घन्टे में 20 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 19200 हो गई है। हालाकि अब भी 589 एक्टिव मरीज है जिनका उपचार जारी है। 

एक संक्रमित की हुई मौत

मंगलवार को जिले में एक और कोरोना मरीज की मौत हुई है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 296 हो गई है। बताया जा रहा है एमपी अनुपपुर निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर इलाज हेतु अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसी बीच मंगलवार को इलाज के दौरान 11.40 मरीज की मौत हो गई।

error: Content is protected !!