कोटा

भालू के हमले से युवक हुआ घायल, 4 किलोमीटर खाट में लेकर इलाज कराने पहुँचे परिजन….खराब सड़क और परिवहन की सुविधा का अभाव आज भी बन रहा मुसीबत

रमेश राजपूत

खोंगसरा – कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टाठी धार के आश्रित ग्राम गौरखुरी में भालू के हमले से युवक घायल हो गया घायल युवक घर के पीछे लगे तालाब में शौच के लिए गया हुआ था जानकारी के अनुसार गौरखूरी निवासी श्याम नंदन यादव पिता सत्यनारायण यादव उम्र 09 वर्ष सुबह 11 के आसपास घर के पीछे लगे तालाब में शौच के लिए गया हुआ था अचानक जंगली भालू ने युवक पर हमला कर दिया अचानक हुए हमले से युवक घबरा गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा आवाज सुनकर घर वाले और ग्रामीण तालाब की ओर दौड़ने लगे लोगो की आवाज सुनकर भालू जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ भालू के हमले से घायल युवक को परिजन पी एच सी आमागोहन के लिए निकले एवं 4 किमी खाट में सुलाकर कंधे के सहारे मुख्य मार्ग पर पहुंचे जहां से निजी वाहन में लेकर पी एच सी आमागोहन पहुंचे पी एच सी में मौजूद स्टाफ द्वारा तत्काल युवक का उपचार किया गया, जख्मों पर टांका लगाया गया और वन विभाग खोंगसरा को इसकी सूचना दी गई। फ़िलहाल युवक की स्थति खतरे से बाहर है।

इलाज कराने 4 किलोमीटर खाट में लेकर पहुँचे परिजन…

पी एच सी लाने में युवक के परिजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा जहा जर्जर सड़क के वजह से 4 किमी खाट में सुलाकर परिजन पैदल यात्रा कर मुख्यमार्ग तक पहुंचे पूरे रास्ते युवक दर्द से कराह रहा था खराब सड़क के वजह से परिजन भी कुछ नहीं कर पा रहे थे जबकि गौरखुरि के ग्रामीण लगातार इस सड़क की मांग कर रहे लेकिन वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नहीं है जिसके कारण आज भी ग्रामीणों में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।

error: Content is protected !!