बिलासपुर

कोरोना UPDATE बिलासपुर :- जिले में सोमवार को बड़ी संख्या में मिले नए पॉजिटिव मरीज, दिन ब दिन बढ़ती जा रही संख्या…एहतियात के उपायों को नजरअंदाज करना पड़ रहा भारी

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सोमवार को न्यायधानी में 99 मरीजो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। इनमें सबसे अधिकशहरीय इलाको से 77 मरीज मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्हा से 3,कोटा से 6,मस्तूरी से 5,तखतपुर से 8 मरीज को चिन्हित किया गया है। जिनके साथ अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या 15722 हो गई है।  सोमवार को मेडिकल स्टाफ,रेलवेकर्मी, पुलिकर्मी, सहित निजी कर्मचारियों कोरोना के चपेट में आए है। पॉजिटिव मरीज रतनपुर, कुदुदंड, माइको कॉलोनी ,अभिलाषा परिसर ,तिफरा ,अरविंद नगर ,सरकंडा ,अटल आवास, बिल्हा, 27 खोली, सरकंडा,, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,सकरी, रिवर व्यू कॉलोनी,, सिरगिट्टी,, लिंगियाडीह,नेहरू चौक, राजकिशोर नगर ,अरपा कॉलोनी ,विवेकानंद नगर, रेलवे कॉलोनी, सीएमसी हॉस्पिटल, मंगला,, परिजात कॉलोनी,, क्रांति नगर ,परसदा, बलोदा बाजार,, शांति नगर, आसमा सिटी ,,चांदनी चौक, मस्तूरी, तिफरा, सिरगिट्टी,,कोटा, तखतपुर सहित अन्य जगहों के रहने वाले है। आपको बता दे सोमवार को जिले के 60 मरीजो की तबीयत ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 14412 हो गई है। जबकि जिले में अब भी 1052 एक्टिक मरीज है। जिनका उपचार जारी है। 

एक ही दिन में तीन संक्रमितो की टूटी सांसे..

जिले में बीते दिनों की तरह ही कोरोना से तीन मरीजो की मौत हुई है। यह सभी मरीज बिलासपुर के अलग अलग हॉस्पिटल में एडमिट थे। पॉजिटिव मरीजो में दो मरीज दूसरे जिले के है। तो वही एक मरीज बिलासपुर जिले का रहने वाला है। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके साथ जिले में अब तक कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 258 हो गई है। सोमवार को जांजगीर निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत महादेव हॉस्पिटल में हुई है। इसी तरह एमपी अनूपपुर निवासी 50 वर्षीय संक्रमित मरीज की मौत सोमवार सुबह अपोलो हॉस्पिटल में हुई है। इधर सिम्स हॉस्पिटल में मोपका में रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति मौत हुई है। मरीज की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। जहाँ उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।

error: Content is protected !!