बिलासपुर

कोरोना संक्रमण की वजह से आँवला नवमी पर भोज का आयोजन भी स्थगित, महामाया मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय

जुगनू तम्बोली

रतनपुर – सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा महालक्ष्मी देवी मंदिर लखनी देवी मंदिर परिसर में आँवला भोज का आयोजन इस साल नहीं किया जा रहा है। इससे पहले कोरोना वायरस के विश्व व्यापी संक्रमण के कारण दोनों नवरात्रि पर्व में आम जनता के लिए दर्शन तथा सामूहिक विवाह एवं जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव स्थगित किया गया था।  इसी कड़ी में अब की बार आंवला नवमी को के भोज के आयोजन को स्थगित किया जा रहा है। लगभग विगत 25 वर्षाें से 5000 हजार से अधिक श्रद्धालु इस दिन लखनी परिसर में एकत्रित होते थे और सपरिवार भोजन ग्रहण करते थे। पूरे मंदिर परिसर में बहुत ही आकर्षक साजसज्जा के साथ सुरूचि पूर्ण भोजन प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाती थी। जिसमें रतनपुर नगर के अलावा आसपास क्षेत्र के लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि मीडिया पर्सन सभी एक साथ भोजन ग्रहण करते थे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर एवं मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोनथलिया द्वारा जानकारी दी गई है कि चॅूकि करोना महामारी अभी पूर्ण रूपसे नियंत्रित नहीं हुआ है और शासन प्रशासन द्वारा कोविड 19 से बचाव के उपायों में सोशल डिस्टेंशिग अति आवश्यक है इस कारण से इस वर्ष यह आयोजन स्थगित किया जाता है। आंवला नवमी दिनांक 23 नवम्बर 2020 सोमवार को पुजारी द्वारा पूजा अनुष्ठान किया जायेगा एवं आंवला भोज का कार्यक्रम पूर्णतः स्थगित रहेगा।

error: Content is protected !!