रतनपुर

आगजनी के शिकार नगर के दोनों व्यापारियों की मदद के लिए खुले हाथ, पत्रकार साथियों की पहल पर सभी ने की आर्थिक सहायता

रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर – दीपावली की रात रतनपुर बड़ी बाज़ार में रजहा पारा निवासी दिनेश नामदेव की पवन टेलर नाम से टेलरिंग शॉप है। यहां आग लगने से दुकान में रखे सिलाई मशीन, फर्नीचर और कपड़े जलकर खाक हो गए थे, जिसमें संचालक को करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ था। वही पवन टेलर से ही सट कर मिर्जानूर बेग की मनिहारी दुकान भी आग की चपेट में आ गई थी, जिसकी वजह से त्यौहार का सीजन होने से दुकान में भरा सामान करीब 3 लाख रुपये जलकर राख हो गए थे। कोरोना काल और ऊपर से यह आगजनी की मुसीबत इन दोनों ही व्यापारियों के सिर पहाड़ बनकर टूटी है, जिससे उबरने और इस दुखद घटना के बाद ढांढस बंधाने नगर के पत्रकार साथियों की पहल पर क्षेत्र के छोटे बड़े सभी वर्ग के लोगो ने मदद की शुरुआत की है, जिनके प्रयास से रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह 2000/-मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह 1000/ सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया मंदिर ट्रास्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सिन्थोलिया 2100/राजेश किराना 1100/ -संजय सोनी 500/आशीष शर्मा 500/-कन्हैया निर्मलकर 500/शिवम सिंह500/यूनुस मेनन 500/-संजय चंदेल 500/जुगनु तम्बोली 500/ प्रशांत यादव 500/राजू यादव होटल 500/हकीम मोहम्मद 500/ नीटू किराना 500/रमन शर्मा 500/-जितेंद्र चंदेल 500/उस्मान 500/-अजयअग्रवाल किराना 500/-अनिल क्लॉथ 500/-शिवां पांडे 500/-खान कपड़ा दुकान 500/विजय दानिकर 500/-बिट्टू गुप्ता 500/-

कन्हैया यादव 500/-सप्पू मोबाईल 201/-

बबलू कश्यप 500/-उमेन्द्र मिस्त्री 500/-

वली उल्ला lic 1000/-आशीष गहलोत 500/-

अकरम अली 500/-रियाज अहमद खोखर500/-

गोपाल जनरल स्टोर 500/ रवि मेडिकल 200/ श्रीराम हार्डवेयर 250/महावीर साहू 300/-सुभाष अग्रवाल 1000/मुन्ना तम्बोली पान 250/अभिषेक अग्र 250/ नईम अंसारी फिजा 200/-ओंकार जाय 1000/-शिबू खान 501/-बलौदा से मिर्जा अशरफ 500/-सुमित 1000/- कुल 26 हजार रुपए एकत्र कर मनिहारी दुकान संचालक मिर्जा नूर बेग को 21 हजार वही टेलर दुकान संचालक दिनेश नामदेव को 5100 की राशि जन सहयोग से प्रदान की गई, वही इनके अलावा विभोर सिंह कांग्रेस नेता के द्वारा नूर बेग को 3100 और 2100 दिनेश नामदेव को प्रदान किया गया। नगर में पीड़ित दोनों ही व्यापारियों की मदद के लिए लगातार लोग सामने आ रहे है जो कि सराहनीय है।

error: Content is protected !!