बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर :- जिले में जारी है कोरोना का कहर, सभी क्षेत्रों से मिल रहे पॉजिटिव मरीज…आज मिली थोड़ी राहत

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में शुक्रवार को 49 नए संक्रमितो की पहचान की गई है। जिनमे शहरीय इलाको से 39 मरीज तो वही बिल्हा,कोटा,मस्तूरी सहित तखतपुर ब्लॉक से 10 नए मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें मिलाकर अब जिले के कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 13979 हो गई है। शुक्रवार को जिले के निजी कर्मचारी,मेडिकल स्टाफ,एसईसीएल कर्मी,सीआरपीएफ जवान के परिजन सहित अन्य कोरोना के चपेट में आ गए है। जो सोनगंगा कॉलोनी ,शिव टॉकीज चौक, अयोध्या नगर, परसदा, चकरभाठा ,गनियारी ,पंजाब नेशनल बैंक उसलापुर ,,सीआरपीएफ भरनी, पर्ल हाइट्स, विकासनगर, श्लोक विहार ,सीपत रोड, सकरी ,गीतांजलि सिटी ,महामाया विहार, बसंत विहार ,तिलक नगर, शुभम विहार ,अशोक नगर ,शांति नगर ,उसलापुर, अज्ञेय नगर, सरकंडा, शारदा विहार ,हेमू नगर, कोटा सहित अन्य जगहों के रहने वाले है। वही शुक्रवार को जिले के 86 मरीज स्वस्थ हुए है। जिसके साथ अब तक जिले में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजो की 12865 हो गई है। जबकि अब भी जिले में 879 एक्टिव मरीज है। जिनका उपचार जारी है।

24 घन्टे में एक मरीज की टूटी सांस..

जिले में शुक्रवार को कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। हालाकि उक्त मरीज बिलासपुर जिले का नही है। बताया जा रहा है शुक्रवार को अपोलो हॉस्पिटल कोरबा की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पूर्व में इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहाँ उन्हें कोविड के अलावा अन्य बीमारी पाई गई थी। जिसका उपचार किया जा रहा था। लेकिन इसी बीच शुक्रवार सुबह मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद मेडिकल स्टाफ के लाख प्रयास करने के उपरांत भी मरीज की सुबह 8.30 बजे मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 235 है।

error: Content is protected !!