मस्तूरी पचपेड़ी

जुआ पकड़ने पहुँची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो जुआरी लगे हाथ…आरोपियों को छुड़ाने ग्रामीणों की हरकत

उदय सिंह

बिलासपुर – त्यौहारी सीजन में इन दिनों जुवारियो की महफ़िल जमकर सज रही है। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग उन्हें इस क्राइम में पूरा सह दे रहे है। एक ऐसी ही मामले में पचपेड़ी के पुलिसकर्मी के साथ हिंसक झड़प हो गई है। मामले में स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पचपेड़ी पुलिस को सूचना मिली कि गोड़ाडीह में कुछ ग्रामीणों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। जिस पर थाना प्रभारी के निर्देश पर तत्काल मौके पर दबिश देने पैट्रोलिंग पार्टी रवाना हुई। जहाँ मौके पर पुलिस ने गोड़ाडीह के गणेश और कंश केवट को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। इस बीच अन्य जुवारियो को पुलिस के आने की भनक लग गई थी। लिहाजा वह फरार हो गए। उक्त कार्यवाही के बाद पचपेड़ी पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले जाने निकली इसी बीच गोड़ाडीह के देवेन्द्र नवरतन अपने भाई मनीष नवरतन के साथ अपने घर के बाहर खड़े होकर पुलिस के साथ गाली गलौज करने लगे। जिसे जब मस्तूरी पुलिस ने मना किए तो वह आग बबूले हो गए। उन्होंने अपने पास रखे धारदार हथियारों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जिससे पुलिसकर्मी को चोटें आई है। उक्त घटना को अंजाम देने गांव के काफी लोग उमड़ पड़े या यूं कहें जुवारियो को बचाने पहुँच गए। जहाँ से पचपेड़ी पुलिस के जवान किसी तरह वहाँ से थाने पहुँचे। वही इस पूरे मामले में अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!