बिलासपुर

त्यौहार अवकाश को लेकर की गई व्यवस्था, सिम्स में 15 तो जिला अस्पताल में 16 नवम्बर को खुली रहेंगी ओपीडी…दोनों अस्पतालों में तैनात किए गए डॉक्टर

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – दीपावली त्यौहार के मद्देनजर लगातार तीन दिन सरकारी छुट्टी है। इस बीच मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े, जिसे देखते हुए सिम्स और जिला अस्पताल में अलग-अलग दिन ओपीडी खोली जाएगी। सिम्स में रविवार यानी 15 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ओपीडी और जांच संबंधित सभी विभाग खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। वही जिला अस्पताल में 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आम लोगाें को इलाज मिलेगा। इसके अलावा इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी। लगातार तीन दिन की छुट्टी पड़ रही है, इस बीच मरीजों को इलाज के लिए परेशानी न हो इसलिए 16 नवंबर को जिला अस्पताल में ओपीडी और जांच संबंधित सभी विभाग खुलेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त डॉक्टरों और स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। बता दें कि 14 नवंबर को दिवाली से लेकर 16 नवंबर तक तीन दिन लगातार सरकारी छ़ुट्टी है। लेकिन दोनों अस्पतालों में दो दिन की छुट्टी मनाई जाएगी। सिम्स में 14 और 16 तो जिला अस्पताल में 14 और 15 नवंबर को जांच, उपचार की सुविधाएं नहीं मिलेगी। फ़िलहाल दोनों अस्पतालो में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी।

error: Content is protected !!