बिलासपुर

कोविड टेस्ट लैब में सेनेटाइजेशन के लिए 3 दिनों तक नही होगी आरटीपीसीआर और ट्रूनॉट जांच….सिम्स लैब में दो महीनों से लंबित है साफ सफाई

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में संचालित ट्रू नॉट और आरटी-पीसीआर लैब को 13 से 15 नवंबर तक बंद किया जाएगा। इस बीच कोरोना संदेहियों की जांच बंद रहेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पिछले दो महीने से लैब में नि-संक्रमण और रखरखाव का कार्य नहीं किया गया है। जिससे सैंपलों में संदूषण का खतरा बना रहता है।

सैंपलों के संदूषण और संक्रमण की रोकथाम के लिए ट्रू नेट और आरटी-पीसीआर लैब के आंतरिक भागों की साफ-सफाई की जाएगी ताकि संदूषण का खतरा टाला जा सके। इस खतरे को देखते हुए ट्रू नॉट और आरटीपीसीआर जांच  13 से 15 तक नहीं होगी। वहीं 12 से 14 नवंबर तक सैंपल कलेक्शन भी नहीं किए जाएंगे। इस दौरान सिर्फ एंटीजन टेस्ट सुविधा ही संदेही मरीज़ो को मिल पायेंगी।

error: Content is protected !!