बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर :- जिले में बुधवार को पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या पहुँची 100 के पार….फिर सभी क्षेत्रों से संक्रमितों की हुई पहचान

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में बुधवार को कोरोना की रफ्तार 100 प्लस रही, जहाँ बीते 24 घन्टे में 123 नए मरीजो की पहचान की गई है। जिसमे से 115 मरीज जिले के है। तो वही 8 मरीज दीगर जिले के है। नए मरीजो को मिलाकर अब जिले में कुल मरीजो की संख्या 13803 हो गई है। पॉजिटिव मरीजो में एकबार फिर मेडिकल स्टाफ,निजी कर्मी,एनटीपीसी कर्मी,एसईसीएल कर्मी,पुलिस कर्मी सहित अन्य शामिल है। पॉजिटिव मरीज एनटीपीसी, आदर्श नगर ,विनोबा नगर ,नर्स कॉलोनी, टिकरापारा ,तारबहार, देवरीखुर्द ,गोड़पारा, रेलवे कॉलोनी, बीएसएनल कॉलोनी, ,जगमाल चौक, रामा वैली ,विद्यानगर,मोपका,कुदुदंड ,कोटा, सिरगिट्टी,, तिफरा, भारतीय नगर,ओम नगर ,सरकंडा ,पुलिस लाइन, शुभम विहार ,राजीव विहार ,मंगला, जोरापारा, चकरभाठा ,राजेंद्र नगर ,,अभिषेक नगर, चकरभाठा, नेचर सिटी, आरके नगर, बिरकोना ,चाटीडीह, तखतपुर ,रतनपुर ,गीतांजलि नगर, बहतराई ,करबला, सिम्स ,लक्ष्मी विहार, मस्तूरी ,बिल्हा, कतिया पारा सहित अन्य जगहों के रहने वाले है। बुधवार को जिले के 98 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है। जिनके साथ अब तक जिले में ठीक होने मरीजो की संख्या 12650 हो गई है। जबकि अब भी 918 मरीज एक्टिव है, जो जिंदगी की जंग लड़ रहे है। 

कोरोना से दो मरीजो ने तोड़ा दम..

जिले में बुधवार को कोरोना से दो मरीजो की मौत हुई है। जिसमे एक मरीज बिलासपुर जिले का है। तो वही दूसरा मरीज कोरबा जिले का रहने वाला है। इन मरीजो के बाद अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 235 हो गई है। बुधवार को अपोलो हॉस्पिटल में ही दोनों मरीजो की मौत हुई है। जिसमे पहली मौत मस्तूरी के 52 वर्षीय महिला की हुई है। तो वही दूसरी मौत कोरबा जिले के कटघोरा में रहने वाली 55 वर्षीय महिला की हुई है। दोनों ही मरीजो को पूर्व में गभीर अवस्था मे अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहाँ बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!