बिलासपुर

कोरोना संक्रमण को रोकने अब ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस, स्वास्थ्य विभाग ने नए जांच केंद्र किये शुरू

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर-जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के दायरों को बढ़ाने में जुट गई है। इसी कड़ी में अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड जांच को लेकर फोकस कर रहे है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी नए जांच सेंटर बनाएं जा रहें है। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में कोविड-19 जांच के लिए पांच कर्मचारियों की डिवटी लगाई गई है। जो वहां कोरोना जांच करेगे। इसके तहत फार्मासिस्ट कुश कुमार साहू, आर.एचओ. महिला शैल साहू, आर.एचओ. उप स्वास्थ्य केंद्र नेवरा के राजेश्वरी बघेल,आर.एचओ. उप स्वास्थ्य केंद्र गनियारी के कृष्णा अडिल, आर.एचओ. उप स्वास्थ्य केंद्र गनियारी के गोपाल लहरे, की डिवटी कोरोना जांच के लिए लगाई गई है।

error: Content is protected !!