बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर :- 100+ पॉजिटिव मरीजों की पहचान, बुधवार को फिर सामने आई रफ्तार… संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा लगातार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – बुधवार को कोरोना की रफ्तार 100 प्लस रही,जहाँ बीते 24 घन्टो में जिले में 104 नए संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है। जिसमे जिले के 98 मरीज तो वही अन्य जिलों से 6 मरीज शामिल है। जिले के 98 मरीजो में से सर्वाधिक 71 मरीज शहरीय क्षेत्रों के है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से 27 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या बढ़कर 13323 हो गई है। बुधवार को जिले में फिर से कोरोना की गिरफ्त में डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कमी, मेडिकल स्टाफ सहित अन्य अन्य आए है। पॉजिटिव मरीज गीतांजली पार्क हाउस नंबर 106, राम केयर,  नर्मदा नगर, मसानगंज, वार्ड-16 कुदुदंड, मेंटल हॉस्पिटल, शुभम विहार, कोनी, देवरीखुर्द, रिवरव्यू, शुभम विहार, कोनी, कर्रा, किरारी, कलमीटार, रतनपुर, सिम्स, पंजाबी कालोनी, जांजगी, सीपत, आरबी अस्पताल, विद्या नगर्, पुराना बस स्टैंड, अपोलो कैंपस, शांति नगर, श्रृष्टि विहार, हंसा विहार, सिरगिट्‌टी, हेमू नगर, न्यू सरकंडा, भरारी, नेहरू नगर, चौबे कालोनी,  सिविल लाइन, अर्चना विहार, तिफरा, देवरीखुर्द सहित अन्य जगहों के रहने वाले है। इधर बुधवार को 112 मरीजो को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जिले मे कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 11808 हो गई है। जबकि जिले के 1287 मरीज एक्टिव है। जो अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहे है।

error: Content is protected !!