मस्तूरी

पटाखे के अवैध भंडारण पर पुलिस की कार्रवाई, घनी आबादी के बीच किसी अनहोनी को दे रहा था आमंत्रण

भुवनेश्वर बंजारे

मस्तूरी – दीपावली त्योहार के करीब आते ही अवैध रूप से फटाके की बिक्री शुरू हो गई है। नियमों को ताक में रख कर कुछ लोग गुपचुप तरीके से पटाके बेचने का काम कर रहे है। एक ऐसे ही मामले की शिकायत मंगलवार को मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मिली। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस तुरतं ही जयरामनगर पहुँची। जहाँ सूरज सिंह ठाकुर काफी मात्रा फटाक रखा हुआ था। जब पुलिस ने सूरज से फटाके के भंडारण संबंधी वैधानिक दस्तावेज की मांग की, तो मौके पर आरोपी द्वारा पटाखे भंडारण संबंधी कोई भी दस्तावेज सूरज सिंह प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद मस्तूरी पुलिस ने आरोपी के कब्जे में रखे बड़ी मात्रा में पटाका को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!