बिलासपुर

जुए के फड़ पर पुलिस की दबिश, 7 जुआरियों से नगदी सहित ताशपत्ती जब्त….जुआ एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर– न्यायधानी के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नशे एवं जुआ का कारोबार फल-फूल रहा है। धड़ल्ले से जारी इस अवैध कारोबार के गिरफ्त में युवा पीढ़ी है। इसके कारण क्षेत्र में जुआ की वारदातें बढ़ रही है। युवा पीढ़ी के नशे एवं जुआ की चपेट में आने का प्रभाव समाज पर पड़ रहा है। युवा पीढ़ी को नशे एवं जुआ की लत ने पूरी तरह से जकड़ लिया है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस का देर से ही सही लेकिन ध्यान आकर्षित हुआ है। जिनके द्वारा त्यौहार के नाम पर जुआ खेलने वाले जुवारियो के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई। इसी कड़ी में बिल्हा पुलिस ने ग्राम मुढ़ीपार में छापेमारी कर 7 जुआरियों को पकड़ा है। जिनमे डोडकीभाठा निवसी श्रवण बंजारे,अजय कुर्रे और मुढीपार निवसी मनोज डहरिया,करन सोनी,गणेश बघेल,दशरथ कुरे,रविशंकर बंजारे शामिल थे। उक्त आरोपीयो के पास एवं फड से कुल रकम 4380 रूपये 52 पत्ती ताश एक बोरी फट्टी बरामद की गई है। जिन्हें जब्त कर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की है।

error: Content is protected !!