बिलासपुर

निजी हॉस्पिटल के टेक्नीशियन एवं कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण, जिले में कोरोना टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने प्रयास

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर –  कोरोना टेस्ट की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सात निजी अस्पतालों को नि:शुल्क एंटीजन टेस्ट करने की अनुमति दी है। इन अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचने वालों का पहले एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए इन सातों अस्पताल के टेक्नीशीयन और स्टॉफ को स्वास्थ्य विभाग के एमएलटी द्बारा सरकंडा स्थित कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास में डॉ. तिलक आजाद ने एंटीजन फार्म भरना और मरीजों की सैंपलिंग की प्रक्रिया समझाया। जितेद्र गहवई ने एंटीजन किट में लिए गए सैंपल को कैसे जांच के लिए लगाना है और किस तरह फार्म भरने से लेकर जांच रिपोर्ट देने तक कर्मचारी खुद को सुरक्षित रखते हुए मरीज की जांच करेंगे पूरी प्रक्रिया समझाई है। गौरतलब हो कि जिले में जांच की संख्या बढ़ाने के लिए यह सुविधा शुरू कर रही है। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने पहले ही निजी अस्पताल संचालकों को बैठक आयोजित कर उन्हें जांच के लिए चिंन्हांकित कर जरूरी दिशा निर्देश दे दिए है। इलाज कराने आए मरीजों को परेशानी न हो और निजी अस्पताल में जांच शुरु कर कोरोना संक्रमितों को खोजा जाए और उसका उपचार की व्यवस्था की जाए। जिसमे निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जाए। इसके लिए सात निजी अस्पतालों में नि:शुल्क एंटीजन कोरोना जांच की सुविधा शुरू की जा रही है। इसी के तहत सातों अस्पताल के स्टॉफ को जांच की पूरी प्रक्रिया समझाते हुए ट्रेनिंग दी गई। 

इन अस्पताल में होगी जांच

– डॉ. श्रीकांत गिरी, श्री शिशु भवन ईदगाह चौक 

– डॉ. रजनीश पांडेय, प्रथम हॉस्पिटल बहतराई

 – डॉ. अंकित ठकराल, यूनिटी हॉस्पिटल

 – डॉ. जितेंद्र अग्रवाल, कृष्णा हॉस्पिटल

 – डॉ. रामकृष्ण कश्यप, लाइफ केयर जूना बिलासपुर

 – डॉ. मनीष बुधिया, बुधिया हॉस्पिटल बृहस्पति बाजार 

– डॉ. कमलेश मौर्या, मार्क हॉस्पिटल सरकंडा

error: Content is protected !!