बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर:- जिले में आज भारी पड़ा कोरोना का कहर, एक साथ 283 नए मरीजों की पहचान…बाल सम्प्रेषण गृह में 30 से अधिक संक्रमित

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना के तेवर फिर बढ़ने लगे है। बीते कुछ दिनों भले ही कोरोना की गति धीमी हुई है। लेकिन गुरुवार को कोरोना का स्वरूप आक्रमक रहा है। जहाँ एक साथ 283 नए मरीजो की पहचान हुई है। जिनमे से 278 मरीज जिले के है, तो  5 मरीज अन्य जिलों के संक्रमित मिले है। पॉजिटिव मरीजो में शहरीय क्षेत्रों के 166 और ग्रामीण इलाकों के 112 मरीज शामिल है। गुरुवार को कोरोना के चपेट में बाल संप्रेक्षण गृह के बंदी,पुलिसकर्मी,मेडिकल स्टाफ,वनकर्मी,शासकीय कर्मचारी,डॉक्टर, सहित रेलकर्मी आए है। शहर के अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर,आरबी,मेंटल हॉस्पिटल और नारायणी हॉस्पिटल से भी संक्रमितो की पहचान की गई है। पॉजिटिव मरीज जीनत विहार,पुरानी बस्ती कोटा ,नेहरू नगर, अमेरी, अज्ञेय नगर, रामकृष्ण नगर ,महावीर सिटी,, पधी, देवरीखुर्द, विनोबा नगर,चाटीडीह ,रतनपुर, ग्रीन होम्स उसलापुर, अशोकनगर, क्रांतिनगर ,तालापारा ,दीनदयाल कॉलोनी ,साईं परिसर ,,त्रिवेणी भवन,, अभी पावर प्लांट सिलपहरी ,टिकरापारा ,,विद्यानगर,, अपोलो हॉस्पिटल ,,डाउनटाउन लाइट ,,एनटीपीसी सीपत, मल्हार ,,टिकारी,, सीपत तहसीलदार ऑफिस,, गतौरा ,जयरामनगर,, रिसिदा ,परसदा, यदुनंदन नगर ,,बिटकुली,, लखाराम, अकलतरी ,,आर बी हॉस्पिटल, फॉरेस्ट कॉलोनी बेलगहना ,सिरगिट्टी ,जनपद कोटा ,मेंटल हॉस्पिटल, जरहाभाटा,सूर्य विहार, हेमू नगर ,,महिमा विहार,, तोरवा,, आरटीएस कॉलोनी,, पेंड्री ,सिटी कोतवाली,महिला थाना, बाल संप्रेक्षण गृह सरकंडा ,ओल्ड सरकंडा,गणेश नगर,, गीतांजलि विहार,, सुमित्रा बिहार,, कुदुदंड,,राजकिशोर नगर,, तखतपुर सहित अन्य जगहों से रहने वाले है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 11681 हो गई है। जिनमे से 158 मरीजो के डिस्चार्ज के साथ जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 9606 हो गई है। जबकि अब भी 1861 मरीज एक्टिव है। जिनका उपचार जारी है। 

सैंट्रल जेल के बाद जुवेनाइल जेल में हुआ कोरोना विस्फोट,,एक साथ दो दर्जन से अधिक अपचारी बालक मिले संक्रमित..

न्यायधानी में कोरोना ने बीते महीनों में जमकर उत्पात मचाया है। जिससे सेंट्रल जेल भी अछूता नही रह गया है। हालहि कुछ हफ्तों से जेल से नए संक्रमितो की पहचान नही हो रही थी। लेकिन सरकंडा स्थिति बाल संप्रेक्षण गृह में अचानक कोरोना की एंट्री हो गई है जहां एक दो नहीं बल्कि कोरोनावायरस की जद में अपचारी बालक आए हैं जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है बताया जा रहा है अपचारी बालकों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। जिनके बाद इन्हें सिम्स हॉस्पिटल में कोविड जांच कराया गया। जहाँ 30 बालको की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही अब संक्रमितो के संपर्क में आने वालो की जांच की तैयारी की जा रही है।

error: Content is protected !!