बिलासपुर

झाड़ फूंक के बहाने महिला की आबरू पर हाथ डालने वाला बाबा चढ़ा पुलिस के हत्थे, शिकायत दर्ज होते ही पुलिस जुटी थी तलाश में

रमेश राजपूत

बिलासपुर– अंधविश्वास का फायदा उठाकर अपनी हवस बुझाने वाले ढोंगी तांत्रिक और बाबा लगातार अब तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है, जिसमें पीड़ितों के द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई भी हुई है, बावजूद इसके अब भी लोग अंध विश्वास में इतने डूबे हुए है कि उन्हें कुछ नजर नही आता। एक बार फिर जिले में ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने एक ढोंगी बाबा पर झाड़ फूँक के बहाने आबरू पर हाथ डालने का आरोप लगाया है, थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस सरगर्मी से पेंड्रा निवासी आरोपी बाबा मोहम्मद जमील निजामी की तलाश में जुट गई थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि आरोपी बाबा का महिला के घर पूर्व से आना जाना लगा हुआ था, जिसका उसने फायदा उठाने की कोशिश की थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

शिकायत में महिला ने बताया है कि गौरेला पेंड्रा निवासी तांत्रिक मोहम्मद शरीफ ने उससे मिलकर उसके घर मे भूत पिशाच होने की बात कही थी, इसलिए पीड़िता की हालत खराब होने का हवाला दिया था।आरोपी तान्त्रिक ने महिला को झाड़फूंक से ठीक करने का झांसा भी दिया। घटना वाले दिन आरोपी तांत्रिक ने महिला को अकेले रात में अपने घर बुलाया और हाथ पकड़ कर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। किसी तरह महिला वहां से आरोपी के चंगुल से भाग निकली  तब तांत्रिक ने उसे इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी,  पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में जाकर दर्ज कराई पुलिस ने अपराध दर्ज कर इस मामले में आरोपी तांत्रिक बाबा मोहम्मद जमील निजामी उर्फ मोहम्मद शरीफ को धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!