रायपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज गति पर, शनिवार को भी 2515 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान….संक्रमितों का आंकड़ा 150000 से पार

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – शनिवार को प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अपने फूल स्पीड पर रही। जहाँ बीते 24 घन्टो में 2515 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिनमे रायपुर की तुलना में शनिवार को जांजगीर जिले में 236 मामले सामने आए है। तो वही रायपुर से 182 मरीज मिले है। साथ ही रायगढ़ से 224, कोरबा से 163, दुर्ग से 164, राजनांदगांव से 167, बिलासपुर से 151, बस्तर से 126, कोंडागांव से 114, बालोद से 68, बेमेतरा से 38, कबीरधाम से 43, धमतरी से 83, बलौदाबाजार से 43, महासमुंद से 91, गरियाबंद से 39, मुंगेली से 38, जीपीएम से 5, सरगुजा से 88, कोरिया से 40, सूरजपुर से 51, बलरामपुर से 49, जशपुर से 41, दंतेवाड़ा से 84, सुकमा से 27, कांकेर से 79, नारायणपुर से 31, बीजापुर से 49 मरीज मिले हैं। जिन्हें मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1 लाख 58 हजार 502 हो गया है। जिनमे से 2732 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए है। जबकि अब भी 27180 एक्टिव मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे है। इसके साथ ही शनिवार को प्रदेश में 7 कोविड मरीजो की मौत हुई है। जिसमे से महासमुंद से 1, दुर्ग से 2, जांजगीर से 2, बिलासपुर और रायगढ़ से 1-1 मरीज शामिल है। जिनके साथ अब प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर 1439 हो गई है।

error: Content is protected !!