बिलासपुर

शपथग्रहण के बाद लौटी चहरों की चमक, निगम में मनोनीत पार्षदों को दिलाई गई शपथ…जारी नामों को लेकर चल रही थी खींचतान

रमेश राजपूत

बिलासपुर – निगम चुनाव के वक्त टिकट नही मिलने से नाराज़ कार्यकर्ताओ के चेहरे उस वक्त खिल उठे जब उन्हें मनोनीत पार्षदों के रूप में निगम में जगह दी गई। आपको बता दें प्रदेश सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तोहफा देते हुए 208 कार्यकर्ताओं को निकायों में नामांकित पार्षदों के रूप में मनोनीत गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वरा जारी आदेश में अलग अलग निकायों से 208 एल्डरमैन नियुक्त किए गए थे, जिसमे बिलासपुर से अखिलेश गुप्ता अज़रा खान,शैलेंद्र जायसवाल,सुभाष ठाकुर,सुनील यादव दीपांशु श्रीवास्तव सहित 11 लोगों को शामिल किया गया था।

वहीं एल्डरमैन की सूची जारी होने के बाद कांग्रेसियों में आपसी खींचतान शुरू हो गई थी, इसी बीच 16 अक्टूबर को मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित कर दी गई जिसके बाद यह सभी एल्डरमैन जल संसाधन विभाग के प्रार्थना भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और , गुरुवार को प्रार्थना सभा भवन में 11 मनोनीत पार्षदों ने विधायक शैलेश पांडेय के समक्ष शपथ ग्रहण किया,

इस दौरान भूपेश बघेल, मंत्री शिव डहरिया के साथ ही विधायक शैलेश पांडेय जिंदाबाद के नारे प्रार्थना सभा भवन में गूंजते रहे, इस आयोजन में  तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, विजय केशरवानी, कलेक्टर सारांश निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे समेत निगम पार्षद और कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता के अलावा निगम कर्मी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!