बिलासपुर

कोरोना का बढ़ता संक्रमण दे रहा रेड सिग्नल, फिर भी लोग बेफिक्री से तोड़ रहे सिग्नल….जिले में फिर 142 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – कोरोना संक्रमण को लेकर लोगो की लापरवाही बढ़ती ही जा रही है। जैसे जैसे लोग अपने घर से बाहर निकल रहे है, उनका डर खत्म होता नजर आ रहा है जिससे इन बेफिक्र लोगो को कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। वही न्यायधानी का भी हाल कुछ इस तरह ही है। कुछ लोग अपनी मनमानी कर रहे है और कोरोना को खुद ही न्योता दे रहे है। बिलासपुर में रोज़ाना 100 से अधिक मरीज़ मिल रहे है। कोरोना संक्रमित मिल रहे मरीज़ो में हर उम्र के लोग शामिल होते जा रहे है। इसी तरह मंगलवार को भी 142 नए मरीज़ो की पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वस्थ विभाग ने की है। जिनमे से शहर के विभिन्न इलाकों से 90 मरीज़ सामने आए है। तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में से मस्तूरी से 26, तखतपुर से 7, बिल्हा से 16, कोटा से 2 तो वही बेमेतरा से 1 मरीज़ शामिल है।आज मिले नए संक्रमित मरीज तारबहार कंस्ट्रक्शन कॉलोनी, चित्रकूट आइसोलेशन सेंटर, अमेरी रोड, जरहाभाटा ,सरजू बगीचा, कोनी, छतौना ,चाटीडीह, इंदिरा कॉलोनी, विनोबा नगर ,सरकंडा, अशोक नगर, खमतराई ,एनटीपीसी सीपत ,शिवम विहार ,चिल्हाटी ,कपिल नगर, नूतन चौक, शांति नगर ,टिकरापारा, जेल लाइन, सीआरपीएफ भरनी, देवनंदन नगर ,तिफरा ,आरके नगर ,यदुनंदन नगर, हाई कोर्ट आदि इलाकों से मिले हैं। इसी के साथ बिलासपुर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 9282 हो गयी है। वही मंगलवार को 35 लोग डिस्चार्ज हुए है। जिसके बाद कुल 3222 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वही अब भी जिले में 358 मरीज एक्टिव है, तो वही 84 मरीज कोरोना के आगे घुटने टेक चुके है।

error: Content is protected !!