बस्तर छत्तीसगढ़

बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..6 लाख 80 हजार रुपये कीमती शराब जब्त…अंतर राज्यीय दो तस्कर गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बस्तर- प्रदेश में बाहरी राज्यो से शराब लाकर खपाने वाले दो तस्करों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है, जिनके पास से शराब का जखीरा बरामद किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और मध्यप्रदेश से शराब तस्करी करने वालो पर मुखबिर की सूचना पर बस्तर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है,बताया जा रहा है कि अवैध शराब को लेकर आई 20 कार से दो लोग दिल्ली और मध्यप्रदेश से बस्तर पहुंच रहे थे जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने नाकेबंदी कर चेक किया, जहाँ कार की तलाशी ली गई ,तलाशी के दौरान 20 पेटी शराब को जप्त किया गया ,

जिसके बाद पूछताछ में केलाऊर में शराब छिपाना आरोपियो द्वारा स्वीकार किया गया, मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर कुल 75 पेटी अवैध शराब को जप्त किया है, जिसकी कुल कीमत 6 लाख 80 हजार बताई जा रही है वही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पूरे मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश के डीजीपी और बस्तर एसपी से मिले निर्देश के बाद अवैध शराब तस्करों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।

error: Content is protected !!