रायपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में आज 2875 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 145000 के पार

रमेश राजपूत

रायपुर – प्रदेश में आज 2875 मरीज मिले हैं, वहीं कुल 2244 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग भी जीती है। वहीं 24 घंटे में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल 27421 मरीज कोरोना एक्टिव हैं।जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में तो कोरोना नियंत्रण में दिख रहा है, लेकिन दूसरे जिलों में कोरोना अब बेकाबू होता दिख रहा है। आज सर्वाधिक कोरोना मरीज जांजगीर चांपा में मिले हैं। जांजगीर में आज 322 केस मिले हैं, वहीं दूसरे नंबर पर रायगढ़ है, जहां 229 केस आये हैं, जबकि रायपुर तीसरे नंबर है जहां 224 नये मरीज मिले हैं।अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 163, राजनांदगांव में 196, बालोद में 113, बेमेतरा में 32, कवर्धा में 91, धमतरी में 74, बलौदाबाजार में 63, महासमुंद में 75, गरियाबंद में 34, बिलासपुर में 131, कोरबा में 201, मुंगेली में 36, जीपीएम में 18, सरगुजा में 78, कोरिया में 48, सूरजपुर में 85, बलरामपुर में 38, जशपुर में 40, बस्तर में 143, कोंडागांव में 85, दंतेवाड़ा में 55, सुकमा में 91, कांकेर में 93, नारायणपुर में 36, बीजापुर में 80 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 145247 पहुंच गया है। इसके अलावा 7 मौत भी हुई है जिसमे रायपुर में 3, वहीं राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा और कांकेर में 1-1 मौत हुई है।

error: Content is protected !!