बिलासपुर

सेकेंड हैंड बाइक बेचने एग्रीमेंट करा पैसे और बाइक लेकर भागा विक्रेता… खरीददार को लगा 45 हजार का चूना

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – बाइक देने का झांसा देकर मजदूर के साथ 45 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत कबीरधाम निवासी अजय कुमार भास्कर ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। जहां उन्होंने बताया कि उनके चाचा द्वारा एक बाइक बेचने की जानकारी उनको दी गई थी। जिसपर विक्रेता ने प्रार्थी को 21 जुलाई को उसे जिला कलेक्ट्रेट के पास बुलाया था। जहा पहुंचने पर प्रार्थी को योगेश सोनवानी द्वारा मो0सा0 HF डिलक्स क्रमांक CG28M8382 को दिखाया गया। गाड़ी पसंद आने पर दोनो के बीच 45 हजार में सौदा तय हुआ। जिसका एग्रीमेंट कर प्रार्थी ने आरोपी योगेश सोनवानी को पैसे दे दिए। जिसके बाद शातिर आरोपी ने गाड़ी का कागज लाने के बहाने से गाड़ी और पैसा लेकर वहा से रफूचक्कर हो गया। जो लगातार कई महीनो ने प्रार्थी को गाड़ी देने के लिए समय पर समय देता जा रहा है। कई महीनों बाद भी प्रार्थी को गाड़ी और पैसा नही मिलने से उसे अपने साथ हुई ठगी का ऐहसास हुआ और उसने मामले कि शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। जहा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!