बिलासपुर

कोरोना संक्रमितों के मौत के मामलों में मिली आंशिक राहत, जिले में मंगलवार को रही संख्या कम….अब तक 184 लोगों की हो चुकी है मौत

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – एक लंबे वक्त के बाद जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या में कमी आई है। जहाँ मंगलवार को जिले में केवल दो ही मरीजो की मौत हुई है। उनमें से कोई भी मरीज बिलासपुर जिले का नही है। जिसके साथ जिले में कोविड मरीजो के मौत का आकड़ा मंगलवार को 184 पर ही स्थिर रहा है। आपको बता दे गत दो दिनों से जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या में आंशिक कमी आई है। जिले में एक लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को कोरोना से मौत के मामले शून्य रहे है। हालाकि एसकेबी हॉस्पिटलों में दो मरीजो ने अपनी जान गवाई है। जिसमे एक कबीरधाम निवासी 37 वर्षीय संक्रमित मरीज है। जिसे पूर्व में एसकेबी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहाँ उसकी मौत मंगलवार हो गई है। इसी तरह जांजगीर जिले के 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी इलाज के दौरान एसकेबी हॉस्पिटल में हुई है।

error: Content is protected !!