बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर:- 24 घंटे में जिले से 150 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान, लगातार जारी है कोरोना का कहर….बढ़ती तादात बन रही संकट

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में मंगलवार को कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। जहाँ पिछले 24 घन्टो में 150 नए मरीजो की पहचान हुई है। जिनमे से 137 मरीज जिले के है, तो बाकि 13 मरीज चिरमिरी, अनुपपुर, जांजगीर, जीपीएम और जशपुर से है। वही जिले के शहरीय क्षेत्रों से 84 और ग्रामीण क्षेत्रों से 53 संक्रमित मरीज शामिल है।  पॉजिटिव मरीजो में शहर के डॉक्टर,मेडिकल स्टाफ,पुलिसकर्मी,सिम्सकर्मी,एनटीपीसी कर्मी,रेलकर्मी,हाईकोर्ट कर्मी सहित अन्य जिले क़े नामी लोग कोरोना के गिरफ्त में आए है। पॉजिटिव मरीजो में सिम्स से 24 वर्षीय मेल,जिला अस्पताल से 55 वर्षीय सहित सीएचसी तखतपुर से तीन नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिनमे दो 29 और 37 वर्षीय फीमेल के साथ 28 वर्षीय मेल शामिल है। वही हाईकोर्ट से 42 और 46 वर्षीय मेल मरीज मिले है। आपको बता दे पॉजिटिव मरीज बगैचापारा, तोरवा, सरजू बगीचा, चांदनी चौक, पुराना बस स्टैंड, टिकरापारा सिटी कोतवाली, इमलीपारा, एनटीपीसी, किसान परसदा, पाराघाट, मल्हार, किरारी, रिस्दा, अशोक नगर, हेमू नगर, मगरपारा, राम कृष्णा नगर मोपका, सरजू बगीचा तेलीपारा, पुरानी बस्ती लिंगियाडीह, सरकंडा, नर्मदा नगर, मंगला चौक बिलासपुर, नवागांव, इंदु चौक, जोरापारा, अमेरी, दीनदयाल, पुलिस लाइन, सूर्या विहार, कुदंदंड, अशोक विहार, रामा लाइफ सिटी, करियापारा, सिरगिट्‌टी, मटियारी, लिंगियाडीह, हाईकोर्ट कालोनी, यदुनंदन नगर, राजकिशोर नगर, सिम्स, विजयापुरम, कंचन विहार, गोविंद नगर, रेलवे कालोनी, श्रीकांत वर्मा मार्ग सहित अन्य इलाकों में मरीज मिले हैं। जिन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9262 हो गई है। जिनमे से मंगलवार को 170 मरीजो के डिस्चार्ज होने के बाद कोरोना से जंग जितने वाले मरीजो की संख्या 7200 हो गई है। जबकि अब भी जिले में 1878 एक्टिव मरीज है। जिनका इलाज अब भी जारी है। 

निजी हॉस्पिटलों में कोरोना की भरमार,, 24 घन्टे में एकदर्जन नए मरीजो की हुई पहचान..

जिले के शासकीय हॉस्पिटलों के बाद अब निजी हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजो की भरमार आ गई है। मंगलवार को भी जिले के तीन हॉस्पिटलों से 12 नए संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है। जिसमे सर्वाधिक मरीज अपोलो हॉस्पिटल में मिले है। जिनमे 23 और 26 साल की फीमेल मरीज के साथ 4 मेल मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिनकी उम्र क्रमशः 41,28,45,28,45,na है। इसी तरह रेल्वे हॉस्पिटल में भी 3 नए संक्रमित मरीज मिले है। जिनमे 23,49 और 54 वर्षीय पुरुष शामिल है। वही किम्स हॉस्पिटल में भी एक 52 वर्षीय संक्रमित महिला की पहचान हुई है। जिनके इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!