बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर:- जिले में रविवार को 110 नए पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9000 के पार….लगातार मंडरा रहा कोरोना का काला साया

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में रविवार को 110 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। जिनमे सर्वाधिक 89 मरीज शहरीय इलाको के है। तो वही 19 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से है। इसके अलावा जांजगीर और शहडोल से एक एक मरीज मिले है। ग्रामीण क्षेत्रों से मिले संक्रमित मरीजो में बिल्हा 10, मस्तूरी 2, कोटा 3, तखतपुर से 4 ग्रामीण कोविड के चपेट में आए है। रविवार को एकबार फिर बिजली कर्मी,हाईकोर्ट कर्मचारी, पुलिसकर्मी, वनकर्मी सीआरपीएफ जवान मेडिकल स्टाफ सहित अन्य नामी गिरामी लोग कोविड के चपेट में आए है। पॉजिटिव में सीआरपीएफ कैम्प भरनी से 40 वर्षीय जवान संक्रमित मिला है। इसी तरह सीएचसी तखतपुर से 61 और 42 वर्षीय मेल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। आपको बता दे रविवार को यदुनंदन नगर तिफरा, सीपत रोड सरकंडा, जबड़ापारा, बाजार चौक, चांटीडीह, बंगाली पारा, व्यापार विहार, तैबा चौक तेलीपारा, गंगा नगर, जरहाभाठा, सीआरपीएफ भरनी, अमेरी, शांति नगर, मंगला चौक, पुराना हाईकोर्ट रोड, नयापारा, उसलापुर, किरारी, साई विहार, लिंगियाडीह, गीतांजलि पार्क मंगला, रामायण चौक चांटीडीह, भारत चौक चिंगराजपारा, नेहरू नगर, धान मंडी तोरवा, देव नंदन नगर, जोरापारा, विवेकानंद नगर, राधा कृष्ण मंदिर छोटी कोनी, फ्रेंड कालोनी, आरबी अस्पताल, विनोवा नगर, देवरीखुर्द, विद्या नगर सहित अन्य इलाकों में मरीजों की पहचान हुई है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 9013 हो गई है। जिसमे में रविवार को 213 मरीजो के डिस्चार्ज के बाद जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 6876 हो गई है। जबकि अब भी जिले में 1954 एक्टिव मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे है।

हाईकोर्ट में कोरोना का कहर,,एक साथ 9 मिले संक्रमित..

रविवार को हाईकोर्ट परिसर से सर्वाधिक 9 संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है। सूत्रों की माने तो हाईकोर्ट जस्टिस रजनी दुबे के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके बंगले में कार्यरत कर्मचारी भी कोविड की चपेट में आ गए हैं। रविवार को एक साथ 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जस्टिस रजनी दुबे एम्स में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। वे पिछले दिनों संक्रमित हो गई थीं। नए मरीजों की उम्र 35, 52, 35, 42, 37, 30, 35 और 30 वर्ष है।

कानन पेंडारी में भी मिले संक्रमित मरीज,,अब तक 15 से अधिक आ चुके कोरोना के गिरफ्त में..

रविवार को कानन पेंडारी में भी तीन संक्रमित मरीज मिले है। जिनकी उम्र 45, 10 और 30 वर्ष है। आपको बता दे इसके पूर्व भी कानन पेंडारी से कई वनकर्मी संक्रमित हुए थे। जिसके बाद से लगातार वनकर्मी कोरोना के चपेट में आ रहे है। बताया जा रहा है नए मरीजो को मिलाकर अब तक 15 से ज्यादा वनकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

error: Content is protected !!