रायपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में 2610+नए मरीजों की पहचान, कुल संक्रमितों की संख्या 121000+ के पार….मौत के आंकड़े भी 1000 से अधिक

रमेश राजपूत

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बुलेट ट्रेन से भी तेज चल रही है। रोजाना ही प्रदेश में 2000 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को 2610 नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। जहाँ रायपुर से सर्वाधिक 308 मरीज मिले है। तो वही दुर्ग से 234, राजनांदगांव से 109,बालोद से 72,बेमेतरा 57,कबीरधाम से 35,धमतरी 65,बलौदाबाजार से44 ,महासुमद से 56, गरियाबंद से 23 बिलासपुर सेे 149 रायगढ़ से 219 कोरबा से 204,जांजगीर – चांपा से 174 , मुंगेली से 61,गौरेला पेंड्रा मरवाही से 14, सरगुजा से 49, कोरिया से 104, सूरजपुर से 46 बलरामपुर से 79 जशपुर से 22 बस्तर से 123 कोंडागांव से 39 दंतेवाडा से 101 सुकमा से 45 कांकेर से 70 नारायणपुर से 33 बीजापुर से 68 मरीज मिले है।

जिन्हें मिलाकर अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजो कि संख्या बढ़कर 121400 हो गई। जिनमे से 2416 मरीजो के ठीक होने केे बाद प्रदेश मेंं कोरोना से जंग जितने वाले मरीजो कि संख्या बढ़कर 91077 हो गई है। जबकि अब भी प्रदेश मेंं 29292 एक्टिव मरीज है। जिनका उपचार चल रहा है। इधर शनिवार को फिर 15 संक्रमितो के मौत का मामला सामने आया है। जिसमे दो रायपुर ,7 दुर्ग,2 रायगढ़,2 जांजगीर,कांकेर और गरियाबंद के एक एक संक्रमित मरीज शामिल है। जिनके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 1031 हो गई है।

error: Content is protected !!