बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर:- जिले में आज मिले 146+ नए पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9000 के करीब….संक्रमण का दायरा बढ़ रहा लगातार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना की गति में शनिवार को आंशिक कमी आई है। बीते कुछ दिनों के अपेक्षा शनिवार को 146 नए संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है। इन मरीजो में शहरीय क्षेत्रों से 97 मरीज है। तो ग्रामीण क्षेत्रों से 42 संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसमे कोटा ब्लॉक से 11,बिल्हा ब्लॉक से 13,तखतपुर से 6 और मस्तूरी ब्लॉक से 12 मरीज शामिल है। इसके अलावा जांजगीर से 4,मुंगेली से 2 और जीपीएम से एक मरीज की पुष्टि हुई है। शनिवार को जिले में जो नए संक्रमित मरीज मिले है। उनमें मेडिकल स्टाफ,डॉक्टर,रेल्वे कर्मी,पुलिसकर्मी, सहित सीआरपीएफ जवान शामिल है।

इसके अलावा साई नर्सिंग होम हॉस्पिटल से 50 और 22 वर्षीय फीमेल संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। साथ ही केयर एंड क्योर से भी 72 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। आपको बता दे शनिवार को जिले के संक्रमित मरीज नयापारा ज्योति मेडिकल, महिला नगर, सोता विहार, प्रगति विहार, दर्रीघाट, गनयारी, नयागुरुद्वारा गोड़पारा, शक्ति विहार, तितली चौक, सकरी, मंगला, ओम नगर, यदुनंदन नगर, शिव खैक कुदंदंड, तिफरा, कश्यप कालोनी, आदर्श नगर, दयालबंद, गया विहार, सीआरपीएफ भरनी, मंदिर चौक, आश्मा सिटी, बंगालीपारा, विनोवा नगर, नवागांव सूर्यवंशी मोहल्ला, मल्हार, ग्रीन गार्डन मंगला, नेहरू नगर सिविल लाइन,

परिजात नेहरू नगर, जूनी लाइन, देवरीखुर्द, रिषी कालोनी, वैशाली नगर, गीतांजलि, 27 खोली, नूतन चौक, गोविंद प्लेस रिंगरोड, सिद्धार्थ नगर, इंदिरा विहार, महिला विहार, रेलवे तोरवा, विजया पुरम सहित अन्य इलाकों में मरीज मिले हैं। इन मरीजो को मिलाकर जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8905 तक पहुँच चूकी है। इस बीच राहत की बात यह है। कि शनिवार को 208 संक्रमित मरीजो का डिस्चार्ज किया गया है। जिसके साथ अब जिले में कोरोना ने जंग जितने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर 6663 हो गई है। जबकि जिले के 2064 संक्रमित मरीज एक्टिव है, जिनका संघन उपचार अब भी जारी है।

error: Content is protected !!